बांका : डीएम कुंदन कुमार की अध्यक्षता में जिलाधिकारी कार्यालय वेश्म में सड़क सुरक्षा की बैठक मंगलवार को हुयी. जिसमें प्रमुख बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा करते हुए दिशा-निर्देश दिया गया. डीएम ने कहा कि गांधी चौक से विजय नगर चौक तक डिवाइटर निर्माण कार्य प्रस्तावित है. डीएम ने गांधी चौक से विजयनगर चौक तक अतिक्रमित सरकारी भूमि को मुक्त कराने का निर्देश दिया.
Advertisement
गांधी चौक से विजयनगर चौक के अतिक्रमित स्थल को होगा खाली
बांका : डीएम कुंदन कुमार की अध्यक्षता में जिलाधिकारी कार्यालय वेश्म में सड़क सुरक्षा की बैठक मंगलवार को हुयी. जिसमें प्रमुख बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा करते हुए दिशा-निर्देश दिया गया. डीएम ने कहा कि गांधी चौक से विजय नगर चौक तक डिवाइटर निर्माण कार्य प्रस्तावित है. डीएम ने गांधी चौक से विजयनगर चौक तक अतिक्रमित […]
ताकि डिवाइडर का निर्माण सुविधा पूर्वक जल्द किया जा सके. गांधी चौक से विजय नगर चौक अंतर्गत न्यायालय व रजिस्ट्री कार्यालय के समीप सड़क किनारे खड़ी वाहनों पर कानूनी कार्रवाई की जायेगी. साथ ही वाहन पार्किंग के लिए जगह चिन्हित कर लिया गया है. जल्द ही इसे अधिकारिक रुप से आम लोगों को लिए अधिकृत कर दिया जायेगा.
कटोरिया बस स्टेंड के पहले तक डिवाईडर स्पॉट को चिह्नित कर लिया गया है. गांधी चैक से विजय नगर चौक तक रोड़ के दोनों किनारे बिजली एवं टेलीफोन के पोल दूसरे जगह स्थानांतरित किया जायेगा. सड़क के दोनों ओर पेड़ों पर रिफ्लेक्टर लगाये जाने का निर्देश दिया गया, ताकि रात में गाड़ी को आने-जाने में असुविधा न हो.
डीएम के निर्देश पर जेल रोड में तीन से चार मॉडल ट्यूब लाइट के लिए जगह चिह्नित कर लिया गया है. इन सभी बिन्दुओं पर जल्द से जल्द कार्य प्रारंभ किया जायेगा. बैठक में डीटीओ, एसडीओ मनोज कुमार चौधरी, नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी अभिनव कुमार, डीएसपी संजय कुमार, थानाध्यक्ष राजेश कुमार झा सहित कई विभागीय पदाधिकारी प्रमुख रूप से उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement