बाराहाट : थाना क्षेत्र के एक गांव के व्यक्ति ने विगत 27 अगस्त को बाराहाट थाना में अपनी पुत्री के अपहरण कर लिए जाने का मामला दर्ज कराया था. पिता ने थाना में दिये आवेदन में कहा है कि उनकी पुत्री गांव के मंदिर में पूजा करने जा रही थी इस दौरान कुछ अज्ञात अपराधियों ने उसका अपहरण कर लिया है. जिस मामले में पुलिस का अनुसंधान जारी था, लेकिन मंगलवार को परिजनों ने युवती को रजौन थाना क्षेत्र में बेहोशी की हालत में पाया.
Advertisement
अपहृत लड़की बेहोशी की हालत में बरामद
बाराहाट : थाना क्षेत्र के एक गांव के व्यक्ति ने विगत 27 अगस्त को बाराहाट थाना में अपनी पुत्री के अपहरण कर लिए जाने का मामला दर्ज कराया था. पिता ने थाना में दिये आवेदन में कहा है कि उनकी पुत्री गांव के मंदिर में पूजा करने जा रही थी इस दौरान कुछ अज्ञात अपराधियों […]
जिसके बाद युवती ने अपने परिजनों को बताया कि पूजा करने के दौरान कुछ युवकों ने उसे बेहोश कर दिया था. युवती ने आगे बताया है कि मंगलवार को वह बेहोशी की हालत में भागलपुर रेलवे स्टेशन पर पड़ी हुई थी. जहां पर राहगीरों ने उसे होश में लाकर दुमका जाने वाली गाड़ी पर बिठा दिया. पैसे नहीं होने की वजह से गाड़ी वाले ने उसे रजौन में ही उतार दिया.
जहां वह फिर एक बार बेहोश हो गयी होश में आने के बाद उसने अपने पिता को किसी दूसरे के मोबाइल से फोन कर बुलाया. जब पिता अपनी पीड़ित पुत्री के फोन पर रजौन पहुंचे तो वह एक बार पुनः बेहोशी हो गयी. बेहोशी की हालत में ही परिजन ने उसे बाराहाट थाना लाकर मामले की जानकारी दी. जिसके बाद पुलिस ने युवती को उपचार के लिए बाराहाट अस्पताल लाया.
अस्पताल के चिकित्सक ने बताया है कि युवती के सिर पर भारी वस्तु से प्रहार करने व गले में रस्सी के निशान पाये गये हैं. मेडिकल जांच के बाद ही आगे कुछ स्पष्ट हो पायेगा. वहीं थानाध्यक्ष परीक्षित पासवान ने बताया कि युवती के पिता के द्वारा पूर्व में अज्ञात बदमाशों के विरुद्ध अपहरण का मामला दर्ज कराया गया था. युवती व उसके पिता देर शाम थाना पहुंचे थे. जिसके बाद उन्हें प्राथमिक उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया. बुधवार को युवती का मेडिकल चेकअप कराया जायेगा. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.
युवती के पिता ने एक सप्ताह पूर्व दर्ज करायी थी अपहरण की प्राथमिकी
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में हो रहा है इलाज
भागलपुर में राहगीरों ने दुमका गाड़ी पर बैठा दिया था
रुपये नहीं रहने पर रजौन में कंडक्टर ने उतार दिया
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement