13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सेवानिवृत्त पीएचइडी कर्मियों को सेवांत लाभ नहीं मिलने पर अनिश्चितकालीन धरना शुरू

बांका : बिहार राज्य लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के सेवानिवृत कर्मियों को सेवांत लाभ नहीं मिलने पर संघ के बैनर तले बुधवार को पीएचईडी कार्यालय परिसर में विभाग के कर्मियों द्वारा भूख हड़ताल, धरना- प्रदर्शन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता करते संघ जिलाध्यक्ष देवेंद्र मिश्रा ने कहा कि विभाग सेवा निवृत कर्मियों के साथ अन्यायपूर्ण […]

बांका : बिहार राज्य लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के सेवानिवृत कर्मियों को सेवांत लाभ नहीं मिलने पर संघ के बैनर तले बुधवार को पीएचईडी कार्यालय परिसर में विभाग के कर्मियों द्वारा भूख हड़ताल, धरना- प्रदर्शन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता करते संघ जिलाध्यक्ष देवेंद्र मिश्रा ने कहा कि विभाग सेवा निवृत कर्मियों के साथ अन्यायपूर्ण व्यवहार कर रही है. संघ ने सेवा निवृत्त कर्मी के हित में अनवरत आंदोलन का फैसला लिया है.

सेवा निवृत्त कर्मियों को सेवांत लाभ, टीपीएफ, उपर्जित अवकाश, जीवन बीमा, उपादान सहित सेवा पुस्त सत्यापन के बाद छठा वेतन व सातवां वेतन आदि का लाभ अविलंब नहीं मिला तो विभाग के सेवा निवृत कर्मी व संघ के बैनर तले यहां अनिश्चित कालीन धरना दिया जायेगा. कार्यरत कर्मियों को बकाया वेतन भुगतान सहित सीपीएफ से जीपीएफ में परिणत कर्मियों का भुगतान आदि मांग पर भी संघ ने विभागीय पहल की मांग की है.
कार्यक्रम में संघ के पूर्व जिलामंत्री नारायण यादव, जिला मंत्री चित्रधर सिंह, संयुक्त मंत्री सबोध यादव, सनत कुमार ठाकुर, साधुशरण प्रसाद, सच्चिदानंद सिंह, जितेंद्र सिंह, उपेंद्र यादव सहित सेवानिवृत्त कर्मी अवधिकिशोर सिंह, केदार प्रसाद मंडल, सुगदेव यादव, राजेंद्र प्रसाद, महेश्वरी सिंह, डमरुधन पासवान, चुनचुन मुर्मू, सु्ग्रीव मंडल सहित अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें