बांका : सदर थाना क्षेत्र के बांका-कटोरिया मुख्य मार्ग पर भसोना बांध के निकट हथियार बंद बाइक सवार अपराधियों ने शुक्रवार की देर शाम मुख्य मार्ग को पत्थर से जाम कर वाहन लूटने का प्रयास किया. इस दौरान अपराधियों ने मुख्य मार्ग को पत्थर लगाकर आवागमन को बाधित कर रखा था. जिसके कारण करीब एक दर्जन ट्रक व अन्य वाहन सड़क पर खड़े रहे.
Advertisement
लूट की घटना को अंजाम देने पहुंचे अपराधियों को वाहन चालक ने पकड़कर किया पुलिस के हवाले
बांका : सदर थाना क्षेत्र के बांका-कटोरिया मुख्य मार्ग पर भसोना बांध के निकट हथियार बंद बाइक सवार अपराधियों ने शुक्रवार की देर शाम मुख्य मार्ग को पत्थर से जाम कर वाहन लूटने का प्रयास किया. इस दौरान अपराधियों ने मुख्य मार्ग को पत्थर लगाकर आवागमन को बाधित कर रखा था. जिसके कारण करीब एक […]
इसी बीच अपराधियों की ओर से पत्थर चलाकर एक ट्रक चालक को जख्मी कर दिया गया. जिसके बाद सड़क पर खड़े ट्रक व अन्य वाहनों के चालक ने एकजुट होकर अपराधियों को खदेड़ने लगा. इसी क्रम में एक अपराधी बाइक पर सवार होकर बांका की ओर भागने लगे.
इसी बीच चालक की झुंड ने झिरबा गांव के पास एक अपराधी को पकड़ लिया और उनके साथ मारपीट करते हुए थाना को सूचना दी गयी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने अपराधी को अपने हिरासत में ले लिया है. हालांकि इस संबंध में प्रभारी थानाध्यक्ष महेश्वर प्रसाद राय ने बताया है कि पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच में जुटी हुई है. गिरफ्तार अपराधी पुलिस के पास है. लेकिन अपराधी अपना नाम बदल रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement