बांका : एसडीओ मनोज कुमार की अध्यक्षता में गुरुवार को एसडीओ कार्यालय वेश्म में जिले के कब्रिस्तानों की घेराबंदी को लेकर सभी अंचलाधिकारी व स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन के अधिकारियों के साथ एक बैठक आयोजित हुई. इस दौरान एसडीओ ने विभिन्न प्रखंडों के कब्रिस्तानों के घेराबंदी कार्य की गहन समीक्षा की.
Advertisement
अधूरे पड़े सभी कार्यों को जल्द पूरा करें : एसडीओ
बांका : एसडीओ मनोज कुमार की अध्यक्षता में गुरुवार को एसडीओ कार्यालय वेश्म में जिले के कब्रिस्तानों की घेराबंदी को लेकर सभी अंचलाधिकारी व स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन के अधिकारियों के साथ एक बैठक आयोजित हुई. इस दौरान एसडीओ ने विभिन्न प्रखंडों के कब्रिस्तानों के घेराबंदी कार्य की गहन समीक्षा की. जिसमें अब तक जिले […]
जिसमें अब तक जिले के विभिन्न प्रखंडों में 21 कब्रिस्तानों की घेराबंदी कार्य पूर्ण पाया गया. जबकि 3-4 जगहों पर आधा-अधूरा कार्य पाया गया. इस मौके पर एसडीओ ने विभाग के कार्यपालक अभियंता को अधूरे कार्यों को अविलंब पूरा करने का निर्देश दिया.
इसके अलावा अन्य शेष कब्रिस्तानों की घेराबंदी कार्य को लेकर प्राथमिकता सूची के आधार पर डीपीआर तैयार कर इसकी एक सूची कार्यालय में जमा करने की बात कही गयी. ताकि तैयार डीपीआर की सूची के आधार पर सरकार से निर्माण कार्य के लिए राशि की मांग की जा सकें.
साथ ही सभी अंचलाधिकारी को अपने क्षेत्र में कब्रिस्तनों की संख्या के साथ-साथ सरकारी व विवादित जगहों का उल्लेख करते हुये इसका एक प्रतिवेदन ससमय कार्यालय में जमा करने का निर्देश दिया गया. बैठक में विभाग के कार्यपालक अभियंता राजीव रंजन, विभाग के एसडीओ सच्चिदानंद अमर, सिपाही सिंह व जयप्रकाश तिवारी के अलावा सभी सीओ आदि उपस्थित थे.
एसडीओ ने पाइप विक्रेता के दुकान पर की छापेमारी
बांका. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की महत्वाकांक्षी योजना सात निश्चय के तहत नल-जल व गली-नली योजना कार्य की गुणवत्ता को लेकर डीएम कुंदन कुमार ने कड़े रुख अख्तियार किये है. इसको लेकर डीएम ने एसडीओ समेत सभी अंचलाधिकारी को नल-जल योजना की पाइप सहित अन्य सामग्री बेचने वाले दुकानों पर छापेमारी करने का निर्देश दिया है.
इसी कड़ी में गुरुवार को एसडीओ मनोज कुमार चौधरी ने शहर के कटोरिया रोड में एक पाइप विक्रेता की दुकानों में छापेमारी किया. इस दौरान एसडीओ ने पाइप सहित अन्य सामग्री के सैंपल को जब्त किया. जब्त सैंपल को लेबोरेटरी में जांच के लिए भेजा गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement