बांका : भीषण गर्मी के बीच जिले में जहां चारों तरफ हाहाकार मचा हुआ है, वहीं इस बीच केवीके से अच्छी खबर आ रही है. केवीके ने अपने कृषि मौसम सलाह बुलेटिन में गर्मी से राहत के संकेत दिये हैं. केवीके ने 19 से 23 जून तक यानि पांच दिनों का मौसम पूर्वानुमान की जानकारी दी है. जिसमें तापमान 37 से 38 के बीच रहने की उम्मीद है. जबकि आसमान में आंशिक बादल भी नजर आयेंगे. इस दौरान वज्रपात व आंधी के साथ हल्की बारिश की भी संभावना जतायी गयी है.
Advertisement
इस सप्ताह वज्रपात व आंधी के साथ बारिश की संभावना
बांका : भीषण गर्मी के बीच जिले में जहां चारों तरफ हाहाकार मचा हुआ है, वहीं इस बीच केवीके से अच्छी खबर आ रही है. केवीके ने अपने कृषि मौसम सलाह बुलेटिन में गर्मी से राहत के संकेत दिये हैं. केवीके ने 19 से 23 जून तक यानि पांच दिनों का मौसम पूर्वानुमान की जानकारी […]
दरअसल, मौजूदा समय में पूरा जिला भीषण गर्मी से तप रहा है. लू की चपेट में तेजी से लोग आ रहे हैं. बारिश नहीं होने की वजह से खरीफ धान की खेती पर भी खतरा मंडरा रहा है. यदि केवीके की संभावना सच साबित हुई तो तेज गर्मी से राहत के साथ खेती के लिए भी किसान कमर कर सकेंगे.
वहीं मौसम सलाह बुलेटिन में धान की भूमि तैयारी के साथ फल व सब्जी खेती में अपनाये जाने वाले रणनीति की भी जानकारी दी गयी है. ज्ञात हो कि अबकी जून में सामान्य वर्षापात के विपरीत बारिश नहीं हुई है. जिसकी वजह से बिचड़ा बुआई औंधे मुंह गिर गया है. किसान खरीफ की खेती को लेकर अधिक चिंतित नजर आ रहे है. जलस्तर भी काफी नीचे सरक गया है. जिस वजह से मोटर इत्यादि यंत्र भी काम नहीं कर रही है.
19 जून से 23 जून तक संभावित तापमान
तिथि न्यूनतम उच्चतम तापमान
19 जून 28 38
20 जून 30 38
21 जून 27 37
22 जून 29 37
23 जून 28 37
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement