Advertisement
चार दिनों से लापता दस वर्षीय रेहान का शव कुएं से बरामद
बाराहाट : चार दिन पूर्व घर से लापता बाराहाट बाजार दुर्गा पोखर निवासी मो. कुनैन के 10 वर्षीय पुत्र मो. रेहान का शव सोमवार की सुबह कैथपुरा गांव के समीप एक कुएं से मिला है. रेहान का शव मिलने के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने भागलपुर-दुमका मुख्य मार्ग जाम कर आगजनी शुरू कर दी. मार्ग पर […]
बाराहाट : चार दिन पूर्व घर से लापता बाराहाट बाजार दुर्गा पोखर निवासी मो. कुनैन के 10 वर्षीय पुत्र मो. रेहान का शव सोमवार की सुबह कैथपुरा गांव के समीप एक कुएं से मिला है. रेहान का शव मिलने के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने भागलपुर-दुमका मुख्य मार्ग जाम कर आगजनी शुरू कर दी.
मार्ग पर दोनों बगल वाहनों की लंबी कतार लग गयी. ग्रामीण मामले की सीबीआई जांच एवं घटनास्थल पर डॉग स्क्वायड टीम को बुलाने की मांग कर रहे थए. सूचना पर बौंसी सर्किल इंस्पेक्टर के साथ पंजवारा थानाध्यक्ष बंशीधर साह, बाराहाट थानाध्यक्ष पवन कुमार, बौंसी थानाध्यक्ष मौके पर पहुंचे व आक्रोशित ग्रामीणों को समझा-बुझाकर जाम हटवाया.
क्या है मामला
बाराहाट बाजार निवासी मो. कुनैन का पुत्र मो. रेहान गुरुवार की शाम आंगनबाड़ी के समीप खेल रहा था. अचानक वह शाम के 6 बजे गायब हो गया. परिजनों ने काफी खोजबीन लेकिन लापता रेहान का अता पता नहीं चला. परिजनों ने बाराहाट थाना में रेहान की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करायी.
पुलिस ने लापता रेहान की खोजबीन शुरु की. ग्रामीण सोमवार की सुबह लगभग नौ बजे जब बहियार जा रहे थे तो वहां कुएं में बच्चे का शव देखकर शोर मचाया. गांव के लोग मौके पर पहुंचे तो पहचना की शव रेहान की है.
कहते हैं थानाध्यक्ष
थानाध्यक्ष पवन कुमार ने बताया कि पुलिस मामले पर गंभीर है. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद अगर मामला कहीं हत्या या उससे जुड़े तथ्य सामने आते हैं तो उसी आधार पर कार्रवाई होगी.
रहमान के घर पसरा सन्नाटा
लापता रेहान का शव मिलने से उसके घर में कोहराम मचा हुआ है. घर में पूरी तरह से सन्नाटा पसरा हुआ है. मां बीबी रूबी एवं पिता मो. कुनैन बेसुध पड़े हुए थे. रेहान का बड़ा भाई कामरान व बहन आशियाना अपनी मां को ढ़ांढ़स बंधा रहे थे. दोनों भाई-बहन भी फूट-फूट कर रो रहे थे. रेहान का एक साल का छोटा भाई सब बातों से अंजान सिर्फ लोगों को टकटकी लगाये देख रहा था.
डॉग स्क्वायड टीम को भी नहीं मिली सफलता
बांका से डॉग स्क्वायड की टीम मौके पर पहुंची,लेकिन कोई सफलता नहीं मिली. मौके पर एएसपी अभियान ओम प्रकाश सिंह, बौंसी सर्किल इंस्पेक्टर मुकेश पंजियारा, प्रखंड विकास पदाधिकारी शशि भूषण साहू, अंचलाधिकारी सरत मंडल मौजूद थे. सीओ ने पीड़ित परिवार को कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत तीन हजार रुपये नगद दिया. पुलिस शव का पोस्टमॉर्टम करा परिजनों को सौंप दिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement