20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

304 बोतल नेपाली शराब जब्त

कुर्साकांटा पुलिस व एसएसबी के जवानों ने की कार्रवाई सिकटी में 270 बोतल नेपाली शराब पकड़ी सिकटी : एसएसबी 52 वीं बटालियन के सिकटी कैम्प के जवानों ने बुधवार की रात्रि सैदाबाद के समीप 270 बोतल नेपाली शराब पकड़ा. सिकटी बीओपी के सहायक कमांडेंट एच विनय सिंह के नेतृत्व में नाका पार्टी को भारत-नेपाल सीमा […]

कुर्साकांटा पुलिस व एसएसबी के जवानों ने की कार्रवाई

सिकटी में 270 बोतल नेपाली शराब पकड़ी
सिकटी : एसएसबी 52 वीं बटालियन के सिकटी कैम्प के जवानों ने बुधवार की रात्रि सैदाबाद के समीप 270 बोतल नेपाली शराब पकड़ा. सिकटी बीओपी के सहायक कमांडेंट एच विनय सिंह के नेतृत्व में नाका पार्टी को भारत-नेपाल सीमा के स्तंभ संख्या 160 के समीप गश्ती कर रहे थे. सहायक कमांडेंट एच विनय सिंह ने बताया कि यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की गई. सूचना मिली थी कि भारी मात्रा में नेपाली शराब भारतीय क्षेत्र में तस्करों द्वारा खपाया जाने वाला है. कैम्प के हेड काउंस्टेबल रजनीश कुमार, काउंस्टेबल सुरेश टोपो, मिथुन कुमार, सुभाष कुमार, प्रवीण कुमार, राम प्रवेश सिंह, राहुल कुमार आठ-दस जवानों के साथ गश्ती कर रहे थे. इसी दौरान नेपाल की ओर से चार आदमी को आते देखा. तीन आदमी के सिर पर बोरी था.
एक आदमी आगे-आगे चल रहा था. वह खेतों के रास्ते पानी में चल रहा था. भारतीय क्षेत्र में 50 मीटर अंदर आने पर जवानों पर नजर पड़ते ही वह पास के ही सैदाबाद गांव में कहीं गुम हो गया. बोरी की तलाशी में 270 बोतल शराब बरामद हुआ. जब्त शराब को सिकटी थाना को सौंप दिया गया. इधर सिकटी थानाध्यक्ष अखिलेश्वर कुमार ने बताया कि एसएसबी जवान के आवेदन पर अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें