17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रसोई गैस की आपूर्ति डोर टू डोर हो

बांका के सभी एमओ व एजीएम अपने क्षेत्र में रहना सुनिश्चित करें, ताकि कार्य बाधित न हो. राशन कार्ड का वितरण घर-घर जाकर सभी एमओ करे, साथ ही लाभुक को कोई परेशानी ना उठाना पड़े. उक्त बातें डीएम साकेत कुमार ने आपूर्ति की समीक्षा बैठक के दौरान समाहरणालय सभागार में उपस्थित अधिकारी से कही. बैठक […]

बांका के सभी एमओ व एजीएम अपने क्षेत्र में रहना सुनिश्चित करें, ताकि कार्य बाधित न हो. राशन कार्ड का वितरण घर-घर जाकर सभी एमओ करे, साथ ही लाभुक को कोई परेशानी ना उठाना पड़े. उक्त बातें डीएम साकेत कुमार ने आपूर्ति की समीक्षा बैठक के दौरान समाहरणालय सभागार में उपस्थित अधिकारी से कही. बैठक में डीएम ने कहा कि उपभोक्ताओं को राशन व केरोसिन में वजन कम देने व अधिक पैसे वसूली करने की शिकायत मिलने पर दोषी पाये जाने पर खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत दफा 33 के तहत कार्रवाई की जायेगी.

बैठक में उपस्थित सभी एमओ से राशन कार्ड वितरण के मामले में स्पष्टीकरण मांगा गया. वहीं जनवितरण प्रणाली के विक्रेता को मार्च माह तक ही खाद्यान्न आपूर्ति बाधित रहने के कारण एसएफसी डीएम से डीएम ने स्पष्टीकरण मांगा है. बैठक में केरोसिन के थोक विक्रेता को 24 घंटे के अंदर व्यापार स्थल पर नोजल लगवा कर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया है. वहीं बेलहर के केरोसिन विक्रेता को डीएम ने कड़ी फटकार लगायी. साथ ही इनके विरुद्ध कार्रवाई करते हुए आइओसी को पत्र प्रेषित करने का निर्देश विभागीय पदाधिकारी को दिया.

बैठक में डीएम श्री कुमार ने डोर टू स्टेप सिस्टम को लागू करने का निर्देश देते हुए कहा कि जविप्र विक्रेता को एसएफसी कार्यालय का चक्कर एवं एसआइओ बनाने के लिए भटकना नहीं पड़ेगा, उन्होंने कहा कि ट्रांसपोर्टर द्वारा विक्रेता द्वारा खाद्यान्न की राशि जमा करने पर उन्होंने व्यापार स्थल पर सही माप के साथ आपूर्ति की जायेगी. इसके लिए चार प्रति में एसआइओ तैयार की जायेगी. एक प्रति पर ट्रांसपोर्टर अपना हस्ताक्षर करेंगे. वहीं उन्होंने गैस विक्रेता को निर्देश दिया कि डोर टू स्टेप सिस्टम से गैस की आपूर्ति करेंगे.

डीएम श्री कुमार ने आगे कहा कि किराये के नाम पर मूल्य से अधिक रकम वसूली ना करें. शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जायेगी. आपूर्ति की समीक्षा बैठक में एसडीओ शिव कुमार पंडित, एसएफसी डीएम अशोक कुमार निधि, फेयर प्राइस एसोसिएशन के अध्यक्ष सच्चिदानंद तिवारी सहित सभी प्रखंड के आपूर्ति पदाधिकारी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें