बांकाः अब गांव के सभी पंचायत में एक एक दिन लगेंगे ग्राम विकास शिविर . जिला पदाधिकारी साकेत कुमार ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी व सभी अंचल अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि 24 मई से प्रत्येक शनिवार को जिला के सभी प्रखंड अंतर्गत किसी एक पंचायत में ग्राम विकास शिविर का आयोजन किया जाना है.
शिविर में प्रखंड के वरीय प्रभारी पदाधिकारी प्रखंड स्तरीय सभी पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे. प्राप्त आवदेन को जल्द निपटाने का भी निर्देश दिया है. शिविर में दाखिल खारिज, कन्या विवाह, स्वास्थ्य संबंधित समस्या को निपटाया जायेगा. सरकार चाहती है कि जनता को सीधे इसका लाभ मिले.