बांकाः थाना क्षेत्र के बांका-देवघर मुख्य मार्ग पर कटेली मोड़ के निकट पूर्व रेलवे बस ने एक व्यक्ति को टक्कर मार दी. इससे उनकी मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. बस गुरुवार की शाम अपने नियत समय से बांका से खुली और जैसे ही कटेली मोड़ पहुंची उसी वक्त देवदा निवासी विनोद चौधरी ने सड़क पार करना चाहा, तो बस ने ठोकर मार दी. देवदा इसी बस से अपनी बेटी व नातीन के साथ अपने भाई गोपाल चौधरी के पास जसीडीह जाने वाले थे.
यहां से सभी को जम्मू कश्मीर जाना था. इस घटना के बाद दोनों ओर गाड़ियों की लंबी कतार लग गयी. थाना को सूचना मिलते ही एसआइ बीएन झा और एमपी राकेश पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच लाश को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बांका सदर अस्पताल भेज दिया. पुलिस ने पहुंचते ही जाम को हटाया. इस संबंध में थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर एसएन सिंह ने बताया कि सड़क पार करने में अचानक बस के सामने आ जाने से यह हादसा हुआ है. वाहन चालक फरार होने में कामयाब रहा. मामले की छानबीन की जा रही है.