बेलहरः प्रखंड अंतर्गत साहबगंज बाजार स्थित कपड़े की दुकान में आग लग गयी . देखते-देखते ही आग भयानक रूप ले लिया. स्थानीय लोगों के सहयोग से आग पर काबू पाया. दुकानदार अनिल गुप्ता ने बताया कि दुकान में रखे सारे कपड़ा जल कर राख हो गया.
सूचना मिलते ही अंचलाधिकारी अमलेंद्र कुमार शर्मा व थानाध्यक्ष अनिल कुमार पासवान, प्रमुख विजय यादव, अरुण, मनोज सिंह सहित लोगों ने आग को बुझाने में सहयोग किया. वहीं थाना क्षेत्र के तिलवरिया गांव के महादलित टोला में आग लगने से दो घर जल कर राख हो गया. आग को बुझाने के लिए देर शाम स्थानीय लोगों के द्वारा प्रयास किया जा रहा था.