घर से महज कुछ ही दूरी पर चांदन नदी बालू घाट पर मिला मनोज का शव
Advertisement
पत्नी से झगड़ा कर घर से निकला युवक का दूसरे दिन नदी में मिला शव
घर से महज कुछ ही दूरी पर चांदन नदी बालू घाट पर मिला मनोज का शव पत्नी ने पुलिस को बताया कि रात में पति के नहीं लौटने पर खोजबीन की, पर कुछ पता नहीं चला बांका : सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत पथरा गांव के पीछे चांदन नदी बालू घाट से पुलिस ने सोमवार की […]
पत्नी ने पुलिस को बताया कि रात में पति के नहीं लौटने पर खोजबीन की, पर कुछ पता नहीं चला
बांका : सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत पथरा गांव के पीछे चांदन नदी बालू घाट से पुलिस ने सोमवार की सुबह एक युवक का शव बरामद किया. बताया जा रहा है कि सुबह के समय आस-पास के लोग जब नदी की ओर घुमने निकला था तो देखा कि बालू की रेत पर करीब 28 वर्षीय युवक का शव है. इसके बाद स्थानीय लोगों ने तुरंत इसकी जानकारी पुलिस को दी. सूचना पाकर एसआइ मनोज कुमार सहित अन्य पुलिस बल मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाया. जहां पर कुछ लोगों ने शव की पहचान सदर थाना क्षेत्र के मंझियारा गांव निवासी आनंदी यादव का पुत्र मनोज यादव के रूप में की.
इसके बाद पुलिस ने इसकी सूचना मृतक के परिजनों को दी. जिसके बाद मृतक के पत्नी इंदू देवी सहित अन्य परिजन सदर अस्पताल पहुंचे. जहां पति के शव का शिनाख्त कर पत्नी ने पुलिस को बताया कि रविवार को ही दिन में खाना निकालने को लेकर दोनों के बीच कहा-सुनी हुई थी. जिसके बाद वो गुस्साकर दोपहर में ही घर से निकल गया था.
देर रात तक जब वो वापस नहीं लौटा तो उनकी काफी खोजबीन की गयी. लेकिन कुछ भी पता नहीं चला. सुबह में ग्रामीणों ने जानकारी दी की नदी में मनोज का शव मिला है. इस संबंध में सदर थानाध्यक्ष राकेश रंजन सिंह ने बताया कि शव को देखने से ऐसा लगता है कि कीटनाशक दवा का सेवन करने से युवक का मौत हुई है.
हालांकि युवक की मौत का कराण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पायेगा. फिलहाल परिजनों के बयान पर यूडी केस दर्ज कर पुलिस मौत के सभी पहलुओं की जांच कर रही है. वहीं पोस्टमार्टम के बाद शव को पुलिस ने परिजनों के हवाले कर दिया. उधर इस घटना के बाद मृतक परिजनों में मातम का माहौल है. पत्नी सहित परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement