12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

21 राउंड में होगी मतगणना फिर आयेगा परिणाम

बांका : मतगणना तिथि की उलटी गिनती शुरू हो चुकी है. कल यानी 16 मई की सुबह आठ बजे से मतगणना का कार्य आरंभ होगा. सबसे पहले वैलेट पेपर द्वारा मतदान की गिनती आरंभ होनी है. निर्वाचन विभाग कार्यालय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मतगणना के लिए 14 टेबुल बनाये गये हैं. कुल 21 […]

बांका : मतगणना तिथि की उलटी गिनती शुरू हो चुकी है. कल यानी 16 मई की सुबह आठ बजे से मतगणना का कार्य आरंभ होगा. सबसे पहले वैलेट पेपर द्वारा मतदान की गिनती आरंभ होनी है. निर्वाचन विभाग कार्यालय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मतगणना के लिए 14 टेबुल बनाये गये हैं. कुल 21 राउंड में मतगणना कार्य पुरा होने के बाद ही जीत हार का फाइनल परिणाम आयेगा.

सभी विधानसभा की टेबुल नंबर एक के बूथ नंबर एक से मतों की गिनती आरंभ होगी. जिसमें विभिन्न पार्टियों के करीब 85 एजेंट सहित करीब 600 कर्मी मतगणना कार्य को देखेंगे. मतगणना कक्ष में सामान्य आदमी के मोबाइल उपयोग पर प्रतिबंध लगाया गया है. सफलता पूर्वक संचालन के लिए अलग से मीडिया और कर्मी कक्ष तैयार किये जा रहे हैं. जानकारी के मुताबिक काउंटिंग में इस्तेमाल होने वाले इवीएम को सिर्फ सरकारी चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी ही ढुलाई कर सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें