17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छेड़खानी में गार्ड पर केस आरोपित को भेजा जेल

बौंसी : अद्वैत मिशन स्कूल के दो सुरक्षा गार्ड द्वारा छेड़खानी करने के मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. बंधुवाकुरावा थानाध्यक्ष निर्मल कुमार ने बताया कि कांड संख्या 24/18 के तहत मामला दर्ज कर आरोपितों को जेल भेज दिया गया है. इस संबंध में पीड़ित लड़की ने थाना में आवेदन देकर बताया है […]

बौंसी : अद्वैत मिशन स्कूल के दो सुरक्षा गार्ड द्वारा छेड़खानी करने के मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. बंधुवाकुरावा थानाध्यक्ष निर्मल कुमार ने बताया कि कांड संख्या 24/18 के तहत मामला दर्ज कर आरोपितों को जेल भेज दिया गया है. इस संबंध में पीड़ित लड़की ने थाना में आवेदन देकर बताया है कि वह बहियार में मवेशियों को चरा रही थी.

इसी बीच अद्वैत मिशन के दो सुरक्षा गार्ड विकास ठाकुर और राहुल कुमार उर्फ रोहित महतो द्वारा मेरे साथ छेड़छाड़ किया जाने लगा और जबरन अपनी बाइक पर बिठाने की कोशिश की जाने लगी. विरोध करने और शोर मचाने पर जब ग्रामीण इकट्ठा होने लगे तब दोनों सुरक्षा गार्ड भाग कर विद्यालय परिसर में घुस गये.

जानकारी हो कि रविवार की देर शाम इस घटना के बाद भारी संख्या में ग्रामीण विद्यालय परिसर में इकट्ठा होकर हंगामा करने लगे थे. विद्यालय प्रबंधन ने देर रात दोनों आरोपित सुरक्षा गार्ड को पुलिस के हवाले कर दिया था. हालांकि मामले की लीपापोती करने का काफी प्रयास किया गया था. लेकिन थानाध्यक्ष और ग्रामीणों की वजह से मामला दब नहीं पाया. नतीजतन प्राथमिकी दर्ज करायी गयी. थानाध्यक्ष ने बताया कि ऐसे लोगों पर अवश्य प्राथमिकी दर्ज होनी चाहिए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें