बांका : अब बांका के सरकारी महकमा अपने अधीनस्थ कार्यालय व संस्थान में उपयोग होने वाली वस्तुओं की खरीद ऑनलाइन करेगा. भारत सरकार ने इसके लिए गवर्नमेंट इ-मार्केट प्लेस (जेम) पोर्टल लांच किया है. वित्त विभाग ने सभी विभागीय अधिकारी को नयी व्यवस्था से जुड़ने का निर्देश दिया है. जेम पोर्टल से किसी भी समय 50 हजार की कीमत की वस्तुएं ऑन-लाइन डिमांड भेजी जा सकती है.
ऑनलाइन खरीद की इंट्री होने के दस दिन के अंदर गंतव्य स्थान पर सामग्री पहुंच जायेगी. इस व्यवस्था से टेंडर व अन्य जटिल प्रक्रियाओं से विभाग को निजात मिल जायेगा. सामग्री गुणवत्तापूर्ण व सही दर पर मिलने की संभावना भी बनी रहेगी. सभी विभाग को जेम पोर्टल पर पंजीयन सुनिश्चित करने की बात कही गयी है.
ऑनलाइन पोर्टल पर 13910 विक्रेता निबंधित: ऑनलाइन पोर्टल पर विभिन्न प्रकार की सामग्री की आपूर्ति करने वाले 13910 विक्रेता जुड़े हुए हैं. इसके साथ ही 38093 वस्तु की उपलब्धता भी सुनिश्चित है. जेम पोर्टल से खरीद शुरू करने पर ट्रांसपोर्ट व रिकाॅर्ड सुरक्षित रखने की भी व्यवस्था रहेगी, जबकि 50 हजार से अधिक सामग्री खरीदने पर उन्हीं विक्रेताओं को इसका दायित्व सौंपा जायेगा जो सबसे कम कीमत पर पारदर्शिता पूर्वक सामग्री की आपूर्ति सुनिश्चित कर दें. ये सभी प्रक्रिया ऑनलाइन ही होगी.
भारत सरकार ने ऑनलाइन मार्केटिंग के लिए गवर्नमेंट इ-मार्केट प्लेस(जेम) पोर्टल किया लांच
वित्त विभाग ने सभी सरकारी विभाग को पोर्टल में पंजीयन कर सामग्री खरीद की शुरू करने का दिया निर्देश
जेम पोर्टल से 50 हजार की सामग्री की हो सकती है खरीद
सरकारी विभाग को वस्तु खरीदने के लिए गवर्नमेंट इ-मार्केट प्लेस नाम से एक पोर्टल लांच किया गया है. राज्य से इसी पोर्टल के माध्यम से सामान क्रय करने का निर्देश है. इस व्यवस्था से पारदर्शिता पूर्वक कम कीमत पर सामग्री उपलब्ध होने की प्रबल संभावना है.
नवल किशोर यादव, जिला कोषागार पदाधिकारी, बांका