टाउन हॉल में ‘फरोग उर्दू सेमिनार सह मुशायरा’ 28 को
Advertisement
उपेक्षा की िशकार है उर्दू भाषा
टाउन हॉल में ‘फरोग उर्दू सेमिनार सह मुशायरा’ 28 को जिले के विभिन्न प्रखंडों से उलेमा व इमाम हुए शामिल कटोरिया : कटोरिया बाजार के थाना रोड स्थित मदरसा तनवीरूल इस्लाम परिसर में रविवार को ओलमा काउंसिल बांका की एक दिवसीय बैठक आयोजित हुई. बांका के अली इमाम की मौजूदगी में बैठक की अध्यक्षता मौलाना […]
जिले के विभिन्न प्रखंडों से उलेमा व इमाम हुए शामिल
कटोरिया : कटोरिया बाजार के थाना रोड स्थित मदरसा तनवीरूल इस्लाम परिसर में रविवार को ओलमा काउंसिल बांका की एक दिवसीय बैठक आयोजित हुई. बांका के अली इमाम की मौजूदगी में बैठक की अध्यक्षता मौलाना खुर्शीद अनवर ने की. इस बैठक में बांका जिला के विभिन्न प्रखंडों के ओलमा, मस्जिदों के इमाम, इलाके के सदर-सेक्रेटरी व समाज के बुद्धिजीवी लोगों ने भाग लिया. बैठक को संबोधित करते हुए ओलमा काउंसिल बांका के जिलाध्यक्ष मुफ्ती मौलाना कमाल मुस्तफा ने कहा कि उर्दू बिहार की दूसरी भाषा है.
इसके बावजूद यह उपेक्षा का शिकार होकर दम तोड़ रही है. उन्होंने आगामी 28 दिसंबर को बांका टाउन हॉल परिसर में आयोजित होने वाले ‘फरोग उर्दू सेमिनार सह मुशायरा’ कार्यक्रम के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी. साथ ही उक्त कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये अधिक से अधिक संख्या में शरीक होने के अपील भी की. बैठक में काउंसिल की मजबूती एवं शिक्षा के क्षेत्र में कार्य करने पर बल दिया गया. साथ ही रक्तदान के प्रति भी लोगों को जागरूक करने का निर्णय लिया गया. बैठक के बाद मदरसा के बच्चों के साथ-साथ दोनों समुदाय के गरीब व यतीम बच्चों के बीच कंबल का भी वितरण किया गया. मदरसा तनवीरूल इस्लाम कटोरिया, मदरसा अनवारूल इस्लाम सूइया एवं सैयदना अबू बकर सिदिक धावाटांड़ बांका के मदरसा के बच्चों को कंबल दिया गया.
इस मौके पर ओलमा काउंसिल बांका के जिलाध्यक्ष मुफ्ती मौलाना कमाल मुस्तफा, मुफ्ती मोहम्मद मुस्तकिम अहमद, मौलाना अजमत, मौलाना हिदायत, मौलाना शमसीर, मौलाना असगर, मौलाना शमीम, मौलाना सोहराब, कारी जमाल, अली इमाम, मौलाना रिजवान, हाफिज सराफत, डा मेहमूद आलम, डा अजीज, डा आजाद, पैक्स अध्यक्ष फकरे आलम, मदरसा के सेक्रेटरी सफीकुर्र रहमान, इसराइल मुंशी, मो कजाम, मो अनवर, मो इकरामुल, हाफिज इंतकाम, तनवीर अंसारी, करीम अंसारी, शमीम अंसारी, अब्दुल अंसारी, आजाद अंसारी आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement