12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीन पालियों में होगी सिपाही चयन परीक्षा

अभ्यर्थियों की संख्या अधिक होने से परीक्षा पाली में की गयी बढ़ोतरी बांका : केंद्रीय चयन परिषद के अंतर्गत सिपाही पद के लिए निर्धारित 15 व 22 अक्तूबर की परीक्षा तीन पालियों में ली जायेगी. जिला प्रशासन ने अभ्यर्थियों की अधिक संख्या होने पर यह निर्णय लिया है. परीक्षा कदाचारमुक्त व शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न […]

अभ्यर्थियों की संख्या अधिक होने से परीक्षा पाली में की गयी बढ़ोतरी
बांका : केंद्रीय चयन परिषद के अंतर्गत सिपाही पद के लिए निर्धारित 15 व 22 अक्तूबर की परीक्षा तीन पालियों में ली जायेगी. जिला प्रशासन ने अभ्यर्थियों की अधिक संख्या होने पर यह निर्णय लिया है. परीक्षा कदाचारमुक्त व शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न बनाने के लिए डीएम कुंदन कुमार व एसपी चंदन कुशवाहा के नेतृत्व में गुरुवार को संयुक्त ब्रीफिंग का आयोजन समाहरणालय सभागार में हुई. डीएम एसपी ने संयुक्त रूप से कहा कि परीक्षा कदाचारमुक्त व शांतिपूर्ण संपन्न कराना जिला प्रशासन की जिम्मेदारी है. इस संबंध में हल्की चूक बर्दाश्त नहीं की जायेगी.
परीक्षा केंद्र पर केंद्राधीक्षक के अलावा किसी भी अधिकारी, कर्मी, शिक्षक व परीक्षार्थी को मोबाइल व इलेक्ट्रॉनिक्स सामग्री ले जाने की अनुमति नहीं है. इसलिए प्रत्येक अभ्यर्थिों की सघन तलाशी के बाद ही केंद्र में प्रवेश कराना सुनिश्चित करेंगे. किसी भी केंद्र पर कदाचार या अन्य गैर-कानूनी गतिविधि पकड़ी गयी तो तैनात अधिकारी के साथ केंद्राधीक्षक पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी. साथ ही दोषी परीक्षार्थी व इसमें संलिप्त लोगों पर भी कानूनी तौर पर ठोस कार्रवाई सुनिश्चित की जायेगी. कहा कि सभी केंद्र पर दंडाधिकारी के साथ पर्याप्त संख्या में पुलिस जवान की तैनाती रहेगी. साथ ही दो परीक्षा केंद्र पर जोनल दंडाधिकारी की भी नियुक्ति की गयी है. साथ ही विपरीत स्थिति से निबटने के लिए भी आवश्यक इंतजाम कर लिया गया है. बैठक में डीडीसी प्रदीप कुमार, सीएस सुधीर महतो, एसडीओ पूनम कुमारी, एसडीपीओ एसके दास, डीपीआरओ दिलीप सरकार, बीडीओ, सीओ व सभी दंडाधिकारी व केंद्राधीक्षक प्रमुख रूप से मौजूद थे.
परीक्षा संचालन के लिए चार उड़नदस्ता दल का गठन . परीक्षा के सफल एवं स्वच्छ संचालन के लिए चार उड़न दस्ता दल का गठन किया गया है. प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर केंद्राधीक्षक निश्चित रूप से वीडीयोग्राफी कराना सुनिश्चत करेंगे. विधि व्यवस्था के लिए तैनात दंडाधिकारी को यह निर्देशित किया गया कि अगर किसी प्रकार की कोई गड़बड़ी नजर आयी तो तत्काल इसकी सूचना वरीय अधिकारी को दें. ताकि समय रहते पूरी मजबूती के साथ निबट लिया जाये.
अनुमंडल कार्यालय में जिला नियंत्रण कक्ष की स्थापना . सिपाही परीक्षा को लेकर जिला नियंत्रण कक्ष की स्थापना अनुमंडल कार्यालय में की गयी है. जिसका संपर्क सूत्र नंबर 06424-222226, 222225 जारी कर दिया गया है. जिला नियंत्रण कक्ष में दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति कर दी गयी है. साथ ही निर्देशित किया गया है कि परीक्षा अवधि में किसी भी तरह की विधि व्यवस्था की स्थिति में बिगड़ने की संभावना की सूचना वरीय पदाधिकारी देने के साथ ही उसी समय पहल करना सुनिश्चित करेंगे. नियंत्रण कक्ष की कमान डीसीएलआर संजय कुमार को सौंपी गयी है.
छठ पर्व की तैयारी का दिया गया निर्देश . डीएम व एसपी ने छठ पर्व को लेकर भी सभी बीडीओ व थानाध्यक्ष छठ पर्व की पूर्व तैयारी शुरु करने का आवश्यक निर्देश दिया. श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा नहीं हो इसकी व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा गया है. साथ ही साफ-सफाई, रोशनी, संवेदनशील घाटों की बैरिकेटिंग व विधि व्यवस्था दुरुस्त करने पर बल दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें