कटोरिया/चांदन : जनवितरण प्रणाली विक्रेता संघ की एक महत्वपूर्ण बैठक मंगलवार को चांदन प्रखंड मुख्यालय स्थित मनरेगा भवन परिसर में आयोजित हुई. बैठक की अध्यक्षता जिला जन वितरण प्रणाली विक्रेता संघ के जिलाध्यक्ष सच्चिदानंद तिवारी ने की. बैठक में मुख्य अतिथि सह राष्ट्रीय संगठन सचिव सहदेव प्रसाद सहज की उपस्थिति में कटोरिया, चांदन व बेलहर प्रखंड के सैकड़ों पीडीएस दुकानदारों ने एकजुटता का परिचय देते हुए अपनी हित व मांगों को लेकर हुंकार भरी.
बैठक को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय संगठन सचिव श्री सहज ने संगठन की मजबूती पर बल देते हुए कहा कि जनतिवरण प्रणाली के विक्रेताओं का सिर्फ कमीशन से काम चलने वाला नहीं है. उन्होंने सरकार से शीघ्र छह सूत्री मांगों को पूरा करने की मांग की. बैठक में अन्य कई बिंदुओं पर भी विचार-विमर्श हुआ. इस मौके पर कटेारिया प्रखंड विक्रेता संघ के अध्यक्ष दिनेश प्रसाद यादव, चांदन प्रखंड विक्रेता संघ के अध्यक्ष दिलीप राय, बेलहर प्रखंड विक्रेता संघ के अध्यक्ष सुनील यादव, पीडीएस दुकानदार राजीव साह, योगेंद्र यादव, त्रिभुवन यादव, उमेश दास, शंकर दास, प्रियचंद आजाद, खूबलाल यादव, भुवनेश्वर तुरी, तस्लीम अंसारी आदि मौजूद थे.