कटोरिया. एसबीआइ ब्रांच में लूट की घटना िजला पुलिस प्रशासन की बड़ी चूक
Advertisement
भगवान भरोसे थी बैंक की सुरक्षा
कटोरिया. एसबीआइ ब्रांच में लूट की घटना िजला पुलिस प्रशासन की बड़ी चूक कटोरिया : कटोरिया एसबीआइ ब्रांच में लूटकांड की घटना जिला प्रशासन की बड़ी चूक मानी जा सकती है. चूंकि इस बैंक की सुरक्षा व्यवस्था भगवान भरोसे ही थी. ना कोई गार्ड और ना कोई चौकीदार. थाना की पुलिस गश्ती जीप द्वारा बीच-बीच […]
कटोरिया : कटोरिया एसबीआइ ब्रांच में लूटकांड की घटना जिला प्रशासन की बड़ी चूक मानी जा सकती है. चूंकि इस बैंक की सुरक्षा व्यवस्था भगवान भरोसे ही थी. ना कोई गार्ड और ना कोई चौकीदार. थाना की पुलिस गश्ती जीप द्वारा बीच-बीच में बैंक का निरीक्षण करने मात्र की व्यवस्था से लाखों का लेन-देन यहां हो रहा था. यह तो संयोग ही कहा जाय कि बैंक के अंतिम समय में यहां बड़ी रकम मौजूद नहीं थी.
कटोरिया थाना के अवर निरीक्षक रामाशंकर प्रसाद ने बताया कि उन्होंने दिन में 12 बज कर 45 मिनट पर एसबीआइ बैंक के भीतर जाकर निरीक्षण भी किया था. लूट की वारदात के कुछ देर पहले ही गश्ती गाड़ी बैंक के ठीक सामने खड़ी थी. गश्ती गाड़ी जमुआ मोड़ से आगे बढ़ी थी और एसबीआइ में लूट की जानकारी मिली.
कॉलर पकड़ कर पिस्टल सटायी और लूट ली नकदी: एसबीआइ ब्रांच मैनेजर ऋषिकेश नंदन ने बताया कि बैंक के भीतर चार लूटेरे घुसे थे. लूटेरों ने अंदर दाखिल होने के साथ ही मैनेजर ऋषिकेश नंदन व कैशियर शशिभूषण दास को हथियार सटाते हुए कॉलर पकड़ कर कब्जे में लिया. फिर बैंक अधिकारियों के साथ-साथ अंदर बैठे ग्राहक सह राजबाड़ा पेट्रोल पंप के प्रोपराइटर वीरेंद्र कुमार, ग्राहक पवन यादव ग्राम रिखियाराजदह, प्रियेंद्र कुमार ग्राम कटोरिया, ललन यादव ग्राम देवासी आदि को भी बंधक बना लिया. इस क्रम में बैंक के फर्नीचर का काम कर रहे पूर्णिया के मिस्त्री लखन शर्मा, गुड्डु, लखन, रवींद्र कुमार, प्रशांत कुमार को भी अधिकारियों के साथ कमरे में बंद कर दिया. कैश काउंटर से करीब चार लाख रुपये की नकदी को बैग में लूटेरों ने भरा. फिर सीसीटीवी के डीवीआर व कंप्युटर के सर्वर सीपीयू को भी खोल कर साथ ले गये. लूटेरों ने बंधक बनाये गये अधिकारियों, ग्राहकों व मिस्त्री आदि को आधा घंटा बाद ही बाहर निकलने की बात कही थी.
ग्राहक से भी पंद्रह हजार रुपये लूटे: एसबीआइ ब्रांच से पंद्रह हजार रुपये की निकासी कर बाहर निकल रहे ग्राहक ललन कुमार यादव पिता कल्याण यादव ग्राम देवासी से भी लूटेरों ने रुपये व मोबाइल लूट लिया. पीड़ित ग्राहक ललन कुमार यादव ने बताया कि वह रुपये निकाल कर बैंक से बाहर निकल रहा था, तभी लूटेरे अंदर दाखिल हुए. उन्होंने दोनों हाथ पकड़ कर रुपये व मोबाइल छीनी. फिर कमरे में बंद कर दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement