बांका : ग्रामीण विकास विभाग पटना के द्वारा आरआइटीएफ योजनांतर्गत जिले के छह प्रखंडों में प्रखंड सूचना प्रवैद्यिकी केंद्र भवन का निर्माण का कार्य शुरू हो गया है. आइटी सेंटर प्रखंड परिसर में ही बननी है. भवन सुसज्जित व हाइटेक होगा. जो सारी अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस रहेगा. इस भवन में प्रखंड विकास पदाधिकारी व अंचलाधिकारी का भी कार्यालय रन करेगा.
इसको लेकर भवन निर्माण विभाग बांका ने अपनी सभी तैयारी पूरी कर ली है. विभाग ने गत 30 मार्च 17 को ही टेंडर की प्रक्रिया भी पूरी कर ली है. संबंधित निर्माण एजेंसी के संवेदक को कार्यादेश भी जारी कर दिया गया है. छहों जगह ले आउट कार्य शुरू कर दिया गया है. विभाग के अनुसार भवन निर्माण कार्य को दिसंबर 2018 तक पूरा करने का निर्देश दिया गया है.
किन-किन प्रखंडों में बनेगा आइटी सेंटर : जिले के छह प्रखंडों में प्रखंड आइटी सेंटर भवन का निर्माण होना है. जिसके अंतर्गत बेलहर, धोरैया, चांदन, शंभुगंज, अमरपुर व रजौन प्रखंड परिसर में यह आइटी सेंटर खोला जायेगा. यह आईटी सेंटर करीब 9 करोड़ 26 लाख की राशि से बनेगा. यह भवन करीब 25 हजार स्कावयर फीट में बनाया जायेगा. साथ ही करीब 21 हजार वर्ग फीट में चहारदीवारी का भी निर्माण होना है.
कहते हैं अधिकारी
इस संबंध में भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता उमेश मंडल ने बताया है कि प्रथम चरण में जिले के छह प्रखंडों में आइटी सेंटर खोला जायेगा. जो भवन अत्याधुनिक मॉडल का होगा. भवन निर्माण की सभी प्रक्रिया पूरी कर ली गयी है. कार्य एजेंसी को निर्माण कार्य के लिए कार्यादेश दे दिया गया है.
दिसंबर 2018 तक पूरा करना लेना है भवन निर्माण का कार्य
जी प्लस-2 मॉडल का होगा यह आइटी सेंटर. जिस भवन के ग्राउंड फ्लोर पर अधिकारियों का कार्यालय व हॉल होगा. जहां बीडीओ व सीओ का अलग-अगल कार्यालय बनेगा. इसके अलावा आगंतुकों के लिए वेटिंग रूम व कैंटिंग आदि का भी निर्माण होना है. प्रथम तल्ला पर ऑफिस व चेंबर जबकि द्वितीय तल्ला पर कांफ्रेंस हॉल, पूछताछ केंद्र, एसएचजी हॉल भी बनाया जायेगा.