बौंसी : शराबियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत बंधुआकुराबा थाना क्षेत्र से फिर चार शराबियों की गिरफ्तारी की गयी है. जानकारी के अनुसार रविवार की देर रात झालर गांव के समीप थानाध्यक्ष मनोज कुमार एवं सअनि अशोक कुमार सिंह वाहनों की जांच कर रहे थे. इसी क्रम में झारखंड से शराब पीकर आ रहे चार शराबियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पकड़ाये गये शराबी बांका थाना क्षेत्र के बरमहुआ निवासी मिथलेश कुमार दास एवं उसका भाई अरुण दास,
बंधुआकुराबा के बसलेटा निवासी पंकज राउत और मायाबांध के राजेंद्र यादव को गिरफ्तार किया है. सभी का बौंसी रेफरल में मेडिकल जांच कराने के बाद सोमवार को बांका जेल भेज दिया गया.