सुरक्षा कवच. कटोरिया, सुईया व बौंसी पथ पर होगी पौधे की सुरक्षा
Advertisement
तीन हजार बांस गैबियन लगेंगे
सुरक्षा कवच. कटोरिया, सुईया व बौंसी पथ पर होगी पौधे की सुरक्षा वन व पर्यावरण विभाग पौधे को सुरक्षित रख पर्यावरण को स्वच्छ व शुद्ध बनाने के लिए मजबूत कदम उठा रही है. बांका : वन विभाग ने नये पौधे को सुरक्षा कवच प्रदान के लिए तीन हजार बांस गैबियन की स्वीकृति प्रदान की है. […]
वन व पर्यावरण विभाग पौधे को सुरक्षित रख पर्यावरण को स्वच्छ व शुद्ध बनाने के लिए मजबूत कदम उठा रही है.
बांका : वन विभाग ने नये पौधे को सुरक्षा कवच प्रदान के लिए तीन हजार बांस गैबियन की स्वीकृति प्रदान की है. कटोरिया, सूईया व बौंसी के मुख्य पथ के किनारे लगे नए पौधे में जल्द ही बांस का गैबियन लगाकर सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया जाएगा. जानकारी के मुताबिक वित्तीय वर्ष के अंतर्गत पौधरोपण अभियान के साथ ही इसकी सुरक्षा के लिए विभाग आवश्यक कदम उठा रही है.
खास कर मुख्य मार्ग पर लगाए जा रहे पौधे की सुरक्षा पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. प्रथम चरण में तीन हजार नये बांस का गैबियान पौधे की सुरक्षा को लेकर तैयार किए जाएंगे. विभाग ने इसकी जिम्मेदारी सुरक्षा कर्मी को दी है. जानकारी के मुताबिक निर्धारित संख्या में एक सुरक्षा कर्मी को पौधे के मुताबिक राशि देकर इसके रख-रखाव का बीड़ा सौंपा जाएगा. दरअसल, सड़क किनारे लगे पौधे को अक्सर जानवर अपनी चपेट में ले लेता है. बांस गैबियन से जानवर से पौधे को क्षतिग्रस्त की आशंकाएं कम हो जाएगी.
सुरक्षा कर्मी को दी है जिम्मेदारी
पौधे की सिंचाई से लेकर खाद का होगा इंतजाम
बांस गैबियन के अलावा गर्मी के मौसम में पानी की कमी पौधे को प्रभावित न करे इसके लिए भी विभाग सख्त कदम उठा रही है. जानकारी के मुताबिक गरमी के मौसम में सभी पौधों की नियमित सिंचाई का इंतजाम किया जाएगा. इसके अलावा समय-समय पर इसमें खाद व कोड़नी-निकोनी भी होगा. विभाग का उद्देश्य है कि पौधरोपण के तहत लगाये जा रहे पौधे को हरहाल में स्वस्थ्य रखकर पेड़ का रूप दिया जाए. ताकि आने वाले समय में यह पेड़ न केवल राहगिरों को छांव देगा बल्कि पर्यावरण की सुरक्षा में भी प्रमुख योगदान भी सुनिश्चित करेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement