फुटकर विक्रेताओं के दिन फिरेंगे. उनकी समस्याओं का चरणबद्ध तरीके से समाधान होगा. सोमवार को डीएम से मिलने पहुंचे संघ के सदस्यों को यह आश्वासन मिला. फुटकर विक्रेताओं के बीच प्रमाण पत्र व बैच भी वितरित किये जायेंगे, ताकि योजनाओं का लाभ उन्हें मिल सके.
Advertisement
मिलेगा प्रमाणपत्र पहल . बहुरेंगे फुटकर विक्रेताओं के दिन
फुटकर विक्रेताओं के दिन फिरेंगे. उनकी समस्याओं का चरणबद्ध तरीके से समाधान होगा. सोमवार को डीएम से मिलने पहुंचे संघ के सदस्यों को यह आश्वासन मिला. फुटकर विक्रेताओं के बीच प्रमाण पत्र व बैच भी वितरित किये जायेंगे, ताकि योजनाओं का लाभ उन्हें मिल सके. बांका : डीएम से मिलने सोमवार को फुटकर विक्रेता पहुंचे. […]
बांका : डीएम से मिलने सोमवार को फुटकर विक्रेता पहुंचे.
एक दिन पूर्व सब्जी विक्रेताओं के साथ यातायात प्रभारी द्वारा की गयी मारपीट की शिकायत के लिए संघ के सदस्य पहुंचे थे. शिकायत के बाद डीएम ने फुटकर विक्रेताओं की अन्य समस्याओं को सुना. कहा कि अलग से एक बैठक कर चरणबद्ध तरीके से समस्याओं का समाधान किया जायेगा.
फुटकर विक्रेताओं को मिलेगा प्रमाण-पत्र व बैच : व्यावसायिक संघ के अनिल चौधरी ने बताया कि सरकारी योजना के तहत सभी फुटकर विक्रेताओं के बीच प्रमाण-पत्र व बैच वितरित किये जाएंगे. ताकी सरकारी सुविधाओं का प्राथमिक तौर पर लाभ प्राप्त हो सके. जानकारी के मुताबिक नप की ओर से प्रमाण-पत्र व बैच दिया जायेगा.
फुटकर संघ ने सब्जी मंडी के लिए चार स्थल को सुझाया : फुटकर संघ ने डीएम डा निलेश देवरे को चार स्थल को सब्जी मंडी रूप में विकसित करने का सुझाव दिया. संघ के अनिल चौधरी ने बताया कि जिलाधिकारी को वीर कुंवर सिंह मैदान, पुल नीचे बगीचा, सरकारी बस स्टैंड सहित अन्य स्थानों को सब्जी मंडी के रुप में विकसित करने का सुझाव दिया गया. डीएम ने कहा कि एक बैठक कर इस पर विचार किया जायेगा. इसके अलावा शिवाजी चौक पर स्थापित सब्जी मंडी का विस्तार कर अन्य दुकानों को यहां लगाने जाने की संभावनाओ का भी जिक्र किया. विक्रेताओं ने बताया कि पुराना सब्जी मंडी को अगर संजीदा ढंग से सहेजा जाय, तो करीब पांच सौ दुकान वहां स्थापित हो सकता है, लेकिन इससे पहले वहां के अतिक्रमित भू-भाग को मुक्त कराना होगा. इस मौके पर अनिल चौधरी, विनोद झा, आनंदी कुमार, प्रदीप यादव, विक्की कुमार सहित अन्य दुकानदार उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement