17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नहीं है आधार, तो राशन-केरोसिन से होना पड़ेगा वंचित

बांका : समाहरणालय सभागार में सोमवार को डीडीसी प्रदीप कुमार की अध्यक्षता में जिला आपूर्ति की एक बैठक आयोजित हुई. बैठक में डीडीसी ने पूर्व बैठक में लिये गये निर्णय की बिंदुवार समीक्षा की. इसके बाद जिलाधिकारी डाॅ निलेश देवरे के निर्देश पर बैठक में उपस्थित जिले भर के एमओ व थोक किरासन तेल विक्रेता […]

बांका : समाहरणालय सभागार में सोमवार को डीडीसी प्रदीप कुमार की अध्यक्षता में जिला आपूर्ति की एक बैठक आयोजित हुई. बैठक में डीडीसी ने पूर्व बैठक में लिये गये निर्णय की बिंदुवार समीक्षा की. इसके बाद जिलाधिकारी डाॅ निलेश देवरे के निर्देश पर बैठक में उपस्थित जिले भर के एमओ व थोक किरासन तेल विक्रेता व विभिन्न गैस एजेंसी के प्रोपराइटर आदि को निर्देशित करते हुए कहा कि लाभुकों को लाभ तभी मिल पायेगा जब लाभुक अपना आधार पंजीकृत करायेंगे.

जिस लाभुक का आधार कार्ड पंजीकृत नहीं होगा, वैसे लाभुक राशन-किरासन से वंचित रहेंगे. हालांकि विभागीय जानकारी के अनुसार जिले भर में करीब 75 प्रतिशत लाभुकों का आधार बन चुका है. छुटे हुए लाभुक जल्द से जल्द अपना आधार नंबर या इनरॉलमेंट नंबर संबंधित पीडीएस दुकानदार के यहां जमा करना होगा, तभी उन्हें राशन किरासन का लाभ मिलेगा. इसके अलावा किरासन तेल के वितरण पर डीडीसी ने कहा कि अब तक कुपन विभाग से छपकर नही आया है. जिसके लिए राशन कार्ड के आधार पर लाभुकों के बीच किरासन तेल वितरण किया जायेगा. किरासन वितरण में भी आधार नंबर अनिवार्य कर दिया गया है.

बिना आधार नंबर वाले लाभुकों को किरासन तेल नहीं दिया जायेगा. प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत जिले भर के संबंधित गैस एजेंसी में बीपीएल परिवारों का आवेदन प्राप्त हो चुका है. उन्हें जल्द से जल्द गैस का कनेक्शन देकर इसकी एक रिर्पोट जिला कार्यालय को उपलब्ध कराने की बात कही. वहीं एसडीओ पूनम कुमारी ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि राशन-किरासन वितरण मे किसी भी प्रकार की गड़बड़ी क्षमा योग्य नहीं होगी. पीडीएस दुकानदार लाभुकों को आधार कार्ड जमा करने को प्रोत्साहित करेंगे ताकि उन्हें ससमय खाद्यान्न की आपूर्ति की जा सके. इस अवसर पर एडीएसओ अंजनी कुमार श्रीवास्तव, सभी एमओ, सभी किरासन तेल विक्रेता, गैस एजेंसी के प्रतिनिधि व संबंधित विभाग के कई अधिकारी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें