14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अस्पताल की व्यवस्था देख विधायक नाराज

मातृत्व सुरक्षा योजना . जिले में गर्भवती महिलाओं की हुई स्वास्थ्य जांच प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को लगायी कड़ी फटकार धोरैया : प्रधानमंत्री मातृत्व सुरक्षा योजना के तहत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र धोरैया में अपने स्वास्थ्य की जांच कराने पहुंची गर्भवती महिलाओं की शिकायत पर क्षेत्रीय विधायक मनीष कुमार ने प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को जमकर फटकार लगायी. […]

मातृत्व सुरक्षा योजना . जिले में गर्भवती महिलाओं की हुई स्वास्थ्य जांच

प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को लगायी कड़ी फटकार
धोरैया : प्रधानमंत्री मातृत्व सुरक्षा योजना के तहत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र धोरैया में अपने स्वास्थ्य की जांच कराने पहुंची गर्भवती महिलाओं की शिकायत पर क्षेत्रीय विधायक मनीष कुमार ने प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को जमकर फटकार लगायी. शिलान्यास व उद‍्घाटन कार्यक्रम में भाग लेने धोरैया पहुंचे विधायक ने स्वास्थ्य केंद्र धोरैया का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान नवनिर्मित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में महिलाओं की उमड़ी भीड़ देखकर विधायक ने महिलाओं से यहां मिल रही स्वास्थ्य सुविधाओं के बारे में जानकारी ली. विधायक ने पाया कि गर्भवती महिलाओं को खुले में बैठाया गया था.
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सभी कमरों में ताला लगा था. गर्भवती महिलाओं की स्वास्थ्य जांच बरामदे पर किये जाने को लेकर विधायक भड़क गये. उन्होंने मौके पर मौजूद प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रंजन कुमार घोष को जमकर फटकार लगायी. विधायक ने कहा कि तीन करोड़ के भवन का उपयोग नहीं कर मरीजों के साथ खिलवाड़ को वे किसी सूरत में बरदाश्त नहीं करेंगे. संवेदक द्वारा भारी पैमाने पर की गयी गड़बड़ी की भी जांच कराने की बात विधायक ने कही.
कहते हैं प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी: प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने कहा कि संवेदक काम को अधूरा छोड़कर फरार है. प्रसव कक्ष में पानी टपकता है. काम पूरा नहीं होने के कारण अस्पताल पुरानी जगह में ही संचालित है. इसकी सूचना वरीय पदाधिकारी को पत्र के माध्यम से भी दी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें