12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पोइवा में झाड़-फूंक के चक्कर में चली गयी किशोरी की जान

मरने के बाद एक बार फिर जिंदा कराने पहुंचे दूसरे ओझा के पास औरंगाबाद शहर : कहने को तो हम 21वीं सदी में जी रहे हैं और चांद पर घर बसाने की बातें कर रहे हैं, लेकिन अब भी हमारे समाज का एक तबका अंधविश्वास की जद में फंसा हुआ है . यह ऐसा समाज […]

मरने के बाद एक बार फिर जिंदा कराने पहुंचे दूसरे ओझा के पास
औरंगाबाद शहर : कहने को तो हम 21वीं सदी में जी रहे हैं और चांद पर घर बसाने की बातें कर रहे हैं, लेकिन अब भी हमारे समाज का एक तबका अंधविश्वास की जद में फंसा हुआ है . यह ऐसा समाज है जो डॉक्टरी इलाज के बजाये झाड़-फूंक पर अधिक विश्वास करता है . वैसे अंधविश्वास का मामला कोई नया नहीं है. आये दिन ओझा-गुनी के चक्कर में पड़कर बरबाद होनेवाले परिवारों की कहानी सामने आती रहती है. सदर प्रखंड के पोइवा गांव के बैजनाथ राम की बेटी संगीता कुमारी की मौत सर्पदंश के बाद ओझा-गुनी के चक्कर में पड़कर हो गयी.
पता चला है कि शुक्रवार की सुबह 12 वर्षीय संगीता को सोये अवस्था में एक सांप ने काट लिया. जब संगीता ने अपने परिजनों को सांप काटने की बात बतायी, तो परिजन उसे अस्पताल ले जाने के बजाये पास के ही गांव राजपुर में एक ओझा के पास झाड़-फूंक के लिए ले गये. इस जगह पर एक से डेढ़ घंटे का वक्त बरबाद हुआ, पर स्थिति में सुधार नहीं हुई. तब परिजनों को अस्पताल ले जाने की बेचैनी हुई और आनन-फानन में संगीता को सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां ओपीडी में कार्यरत डॉक्टर अशोक दुबे ने उसे मृत घोषित कर दिया. डॉक्टर की बात सुनते ही अस्पताल में कोहराम मच गया.
चीत्कार का दौर भी शुरू हो गया. इसी बीच किसी ने एक ओझा द्वारा मृत व्यक्ति को जिंदा करने की बात कही. इसके बाद परिजन फिर अंधविश्वास के चक्कर में पड़ गये और डॉक्टर द्वारा मृत घोषित की गयी संगीता को जिंदा करने के लिए चित्रगोपी गांव ले गये. लेकिन, वहां भी कुछ नहीं हुआ और फिर संगीता का शव लेकर परिजन बिलखते हुए घर पहुंच गये. किसी ने इस घटना को अंधविश्वास मे गयी जान करार दिया, तो किसी ने परिजनों की लापरवाही कहा. मामला जो भी हो अगर डेढ़ घंटे का वक्त बरबाद नहीं होता, तो शायद संगीता की जान बच सकती थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें