25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रशिक्षण लेकर रोजगार से जुड़ सकेंगी छात्राएं

45 छात्राओं व महिलाओं को दी जा रही ट्रेनिंग औरंगाबाद शहर : प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना का भव्य शुभारंभ औरंगाबाद शहर के क्षत्रियनगर में मंगलवार को किया गया. अवकाशप्राप्त शिक्षक व समाजसेवी जगन्नाथ सिंह ने फीता काट कर प्रशिक्षण लेनेवाली छात्राओं व महिलाओं को प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के उद्देश्यों को रखा. श्री सिंह ने […]

45 छात्राओं व महिलाओं को दी जा रही ट्रेनिंग

औरंगाबाद शहर : प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना का भव्य शुभारंभ औरंगाबाद शहर के क्षत्रियनगर में मंगलवार को किया गया. अवकाशप्राप्त शिक्षक व समाजसेवी जगन्नाथ सिंह ने फीता काट कर प्रशिक्षण लेनेवाली छात्राओं व महिलाओं को प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के उद्देश्यों को रखा. श्री सिंह ने उपस्थित 45 प्रशिक्षणार्थियों को कई तरह की जानकारी दी और उन्हें रोजगार के प्रति जागरूक किया. मौके पर उपस्थित संस्था के निर्देश डाॅ कुसुम कुमारी ने कहा कि प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत अपने अंदर स्किल को विकास करने के साथ-साथ आदमियता का भी ज्ञान होना आवश्यक है. ्र
कुसुम ने बताया कि इंटर पास युवक व युवतियों के लिए यह योजना बेहद कारगर साबित होगी. एक साल में 240 युवाओं को प्रशिक्षण दिया जायेगा. 18 वर्ष से ऊपर के युवाओं को प्रशिक्षण के बाद रोजगार का साधन उपलब्ध होगा. इस योजना का उद्देश्य युवाओं के अंदर स्किल डेवलप कर रोजगार उपलब्ध कराना है. मौके पर सुभाष चंद्र, कुमार अजय, शक्ति कुमार, रवि कुमार, नवीन कुमार, संजीव कुमार राय, रामस्वरूप सिंह आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें