औरंगाबाद : शहर स्थित कामा बिगहा मोड़ के पास राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच) दो पर सोमवार की सुबह बरातियों से भरी बस को एक अनियंत्रित ट्रक ने टक्कर मार दी.
इसमें बस में सवार छह बरातियों की मौत हो गयी और 15 से अधिक लोग घायल हो गये. मृतकों में झारखंड के हैदरनगर के मकसूदन महतो, औरंगाबाद शहर के ही शाहपुर मुहल्ले के केदार ठाकुर (65 वर्ष), कैलाश महतो (75 वर्ष), रफीगंज प्रखंड के बलिगांव के रोहित महतो (72 वर्ष), मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बिजहर गांव के कामेश्वर महतो और मदनपुर प्रखंड के नरकप्पी के महेंद्र महतो शामिल हैं. उधर, आक्रोशित लोगों के हंगामे के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग दो पर करीब दो घंटों तक वाहनों की आवाजाही बाधित रही.