24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाजार आनेवाली महिलाओं व बुजुर्गों को हो रही परेशानी

बेकार पड़े हैं विधायक निधि से बने चार शौचालय औरंगाबाद नगर : शहर में नगर निकाय चुनाव का प्रचार-प्रसार परवान पर चढ़ा हुआ है. सभी प्रत्याशी तरह-तरह के अपने-अपने वार्डों में विकास के ढोल पीट रहे हैं. लेकिन, शहर के सार्वजनिक स्थलों का विकास कौन करेगा, इसका दावा कोई भी प्रत्याशी नहीं कर रहा है. […]

बेकार पड़े हैं विधायक निधि से बने चार शौचालय
औरंगाबाद नगर : शहर में नगर निकाय चुनाव का प्रचार-प्रसार परवान पर चढ़ा हुआ है. सभी प्रत्याशी तरह-तरह के अपने-अपने वार्डों में विकास के ढोल पीट रहे हैं. लेकिन, शहर के सार्वजनिक स्थलों का विकास कौन करेगा, इसका दावा कोई भी प्रत्याशी नहीं कर रहा है.
यही कारण है कि शहर के किसी भी सार्वजनिक स्थान पर एक भी शौचालय व मूत्रालय नहीं है, जिसके कारण बाजार करने के लिए आनेवाली महिलाओं को काफी शर्मसार होना पड़ता है. यही हालात शहर के बस स्टैंड, रामाबांध, दानी बिगहा बस पड़ाव, ओवरब्रिज, रमेश चौक, सब्जी मंडी की है. इन स्थलों पर स्थानीय जनप्रतिनिधि व प्रशासन की अनदेखी के कारण कोई भी सार्वजनिक शौचालय नहीं है.
यहां तक कि विधायक निधि से बनाया गया चार शौचालय भी बेकार पड़ा हुआ है. तीन शौचालय को तो शहर के लोगों ने अतिक्रमण कर दुकान खोल दी. जबकि, एक शौचालय बुरी तरह से बदहाल हो गया है. कारण यह है कि तत्कालीन विधायक रामाधार सिंह ने अपने एेच्छिक निधि से शौचालय बनवाया था, लेकिन उसका उपयोग नहीं हो सका. ऐसे में बाहर से आनेवाले यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है.
खासकर महिलाओं को खुले में ही बैठने को मजबूर होना पड़ता है. पेंशनर समाज के अध्यक्ष जगन्नाथ सिंह बताते हैं कि शहर में सार्वजनिक शौचालय की व्यवस्था होनी चाहिए. हालांकि, वर्तमान मुख्य पार्षद श्वेता गुप्ता का कहना है कि नगर पर्षद द्वारा शहर के चौक-चौराहों पर शौचालय बनाने के लिए प्रस्ताव रखा गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें