Advertisement
पैसा छीन कर भाग रहे उचक्के को लोगों ने पकड़ कर पीटा
पुलिस ने किया गिरफ्तार औरंगाबाद नगर : औरंगाबाद शहर के सदर अस्पताल गेट के समीप पॉकेटमारी कर भागते एक उचक्का भीड़ की भेंट चढ़ गया. पहले तो उसकी जम कर पिटाई की गयी, फिर नगर थाना पुलिस के हवाले कर दिया गया. पता चला कि पकड़े गये उचक्का का नाम शान चौधरी है. वह झारखंड […]
पुलिस ने किया गिरफ्तार
औरंगाबाद नगर : औरंगाबाद शहर के सदर अस्पताल गेट के समीप पॉकेटमारी कर भागते एक उचक्का भीड़ की भेंट चढ़ गया. पहले तो उसकी जम कर पिटाई की गयी, फिर नगर थाना पुलिस के हवाले कर दिया गया. पता चला कि पकड़े गये उचक्का का नाम शान चौधरी है. वह झारखंड के मड़वा छतरपुर गांव का रहनेवाला है.
किसी अपराध के मामले में वह पहले भी जेल जा चुका है. नगर थाना पुलिस उसकीकार्यशैली को खंगाल रही है. नगर थानाध्यक्ष राजेश वर्णवाल ने बताया कि पूछताछ के क्रम में पता चला कि वह अपराधी किस्म का व्यक्ति है.
संबंधित गांव और थाना क्षेत्र से और भी जानकारी ली जा रही है. इधर, मामला यह है कि नवीनगर प्रखंड के नाउर गांव के नागेंद्र राम अपनी पत्नी पूजा देवी को बीए पार्ट थर्ड की परीक्षा दिलाने शहर आया हुआ था. अनुग्रह मेमोरियल कॉलेज सेंटर पर पत्नी को पहुंचा कर सदर अस्पताल के समीप एक दुकान पर कपड़ा की खरीदारी कर रहा था, इसी क्रम में शान चौधरी नामक उचक्का वहां पहुंचा और उसके जेब से पर्स मार भागने लगा.
शोर मचाते हुए नागेंद्र शहर के बीचोबीच सड़क से उसका पीछा करने लगा. चोर-चोर की आवाज सुन कुछ लोगों ने भागते हुए उचक्के को धर दबोचा और उसे पीटते हुए सदर अस्पताल परिसर में पहुंच गये. एक -एक साथ दर्जनों लोग उसकी बेरहमी से पिटाई कर रहे थे.
इसी बीच किसी ने नगर थाना पुलिस को इसकी सूचना दे दी. कुछ ही समय बाद नगर थानाध्यक्ष राजेश वर्णवाल दल-बल के साथ पहुंचे और आक्रोशित लोगों को हटाते हुए उचक्के को हिरासत में लिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement