21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमीन विवाद में पूर्व मुखिया के साथ मारपीट

दोनों पक्षों ने दर्ज करायी एफआइआर मदनपुर : सलैया थाना क्षेत्र के महुलान गांव में शनिवार को दो पक्षों में जम कर मारपीट हुई. इसमें सलैया पंचायत के पूर्व मुखिया धनंजय यादव घायल हो गये. धनंजय यादव ने सलैया थाना में शिवपूजन यादव व राजकुमार यादव सहित तीन अज्ञात व्यक्तियों पर प्राथमिकी दर्ज करायी है. […]

दोनों पक्षों ने दर्ज करायी एफआइआर

मदनपुर : सलैया थाना क्षेत्र के महुलान गांव में शनिवार को दो पक्षों में जम कर मारपीट हुई. इसमें सलैया पंचायत के पूर्व मुखिया धनंजय यादव घायल हो गये. धनंजय यादव ने सलैया थाना में शिवपूजन यादव व राजकुमार यादव सहित तीन अज्ञात व्यक्तियों पर प्राथमिकी दर्ज करायी है. धनंजय यादव का कहना है कि शिवपूजन यादव ने बेरी गांव निवासी अशोक साव व ओमप्रकाश साव की जमीन खरीदने को लेकर एतराज जताया और गाली-गलौज की. 35 वर्ष पूर्व नक्सलियों ने इस जमीन की खरीद-बिक्री पर रोक लगा दी थी. इस जमीन को नक्सलियों के नाम पर शिवपूजन यादव व राजकुमार यादव कब्जा करना चाहते हैं.
धनंजय का कहना है कि वे इस जमीन को खरीदने के 34 लाख रुपया जमीन के मालिक को अग्रिम राशि के रूप में दे चुके हैं. प्राथमिकी में कहा गया है दोनों व्यक्ति नक्सली के नाम पर लेवी भी वसूलते हैं तथा क्षेत्र में दबदबा बनाये हुए हैं. ये लोग जमीन को नक्सलियों के नाम पर हड़पना चाहते हैं. इससे पूर्व भी दोनों द्वारा 20 लाख रुपया का मांग की गयी थी. इस संबंध में सलैया थाना में मामला दर्ज किया गया है. इधर, दूसरे पक्ष के राजकुमार यादव ने धनंजय यादव व अज्ञात पांच लोगों के विरुद्ध सलैया थाने में मामला दर्ज कराया है. घायलों का इलाज मदनपुर पीएचसी में कराया गया. थानाध्यक्ष दिलीप मांझी ने बताया की दोनों ओर से प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. जांच पड़ताल की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें