Advertisement
प्रत्याशी बने बिन बुलाये मेहमान
समारोह में आमंत्रण हो न हो, पर सहयोग करना समझ रहे धर्म औरंगाबाद नगर : नगर निकाय का चुनाव प्रचार अभियान परवान पर चढ़ गया है. इस चुनावी माहौल में लगन का दिन है. ऐसे में प्रत्याशियों को चुनाव करने का एक नया मौका मिला है. नगर निकाय चुनाव में कैसे जीत हासिल हो, इसका […]
समारोह में आमंत्रण हो न हो, पर सहयोग करना समझ रहे धर्म
औरंगाबाद नगर : नगर निकाय का चुनाव प्रचार अभियान परवान पर चढ़ गया है. इस चुनावी माहौल में लगन का दिन है. ऐसे में प्रत्याशियों को चुनाव करने का एक नया मौका मिला है. नगर निकाय चुनाव में कैसे जीत हासिल हो, इसका पूरा प्रयास किया जा रहा है.
वार्डसभा, सुबह में डोर टू डोर जाकर लोगों से मिलना, दोपहर में अपने लोगों के साथ बैठक कर रणनीति तय करना और फिर शाम को लोगों से चुनावी कैंपेन करना, यही पूरे दिन प्रत्याशी कर रहे हैं. दूसरी तरफ ऐसे समय में प्रत्याशियों के लिए शादी व अन्य समारोह भी एक चुनावी प्रचार के अवसर के रूप में नजर आ रहा है. जैसे ही मुहल्ले या वार्ड क्षेत्र में कोई शादी पड़ रही है. प्रत्याशी कई दिन पहले से ही वहां जा कर हाल चाल लेना शुरू कर दे रहे हैं.
कोई इनको एक बार बुलाये या न भी बुलाये, फिर भी चुनावी मजबूरी में ऐसे लोगों को बिन बुलाये भी शादी में शरीक होने की मजबूरी है, क्योंकि समारोह उनको प्रचार का एक मौका दे रहा है. यही नहीं प्रचार का आलम ऑनलाइन भी परवान पर है. विकास कार्य का लेखा जोखा देने के चक्कर में एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप का दौर चल रहा है. प्रत्याशी तो दूर समर्थक भी फेसबुक पर ही भिड़ जा रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement