क्षत्रियनगर मुहल्ले में दिया वारदात को अंजाम
Advertisement
घर का ताला तोड़ कर चोरों ने उड़ाया लाखों का सामान
क्षत्रियनगर मुहल्ले में दिया वारदात को अंजाम औरंगाबाद नगर : नगर थाना क्षेत्र में चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. पुलिस एक कांड का उद्भेदन भी नहीं कर पा रही है कि चोर दूसरी घटना का अंजाम दे दे रहे हैं, जो पुलिस के लिए एक बड़ी मुसीबत बनी हुई है. […]
औरंगाबाद नगर : नगर थाना क्षेत्र में चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. पुलिस एक कांड का उद्भेदन भी नहीं कर पा रही है कि चोर दूसरी घटना का अंजाम दे दे रहे हैं, जो पुलिस के लिए एक बड़ी मुसीबत बनी हुई है. चोर पुलिस को लगातार चुनौती देकर चोरी जैसी घटना आसानी से कर ले रहे हैं. शुक्रवार की रात नगर थाना क्षेत्र के क्षत्रियनगर मुहल्ले में धर्मवीर सिंह के घर का ताला तोड़ कर चोरों ने एक लाख 10 हजार रुपये नकद, कीमती कपड़ा, जेवरात सहित लाखों रुपये की संपत्ति चोरी कर ली.
चोरी की घटना से संबंधित जानकारी देते हुए धर्मवीर सिंह की पत्नी नीतू देवी ने बताया कि उनके पति ट्रकचालक हैं, जो शुक्रवार की रात घर पर नहीं थे. मैं अपने बाल-बच्चों के साथ खाना खाकर घर की छत पर सो रही थी. इसी बीच अज्ञात चोरों ने घर का मेन गेट का ताला तोड़ कर चोरी की घटना को अंजाम दिया. चोरों ने गोदरेज में रखा हुआ एक लाख 10 हजार नकद, कपड़ा, जेवरात सहित दो लाख का संपत्ति चुरा कर भाग निकले. घटना से संबंधित सूचना नगर थाना पुलिस को दे दी गयी है. इधर, इस मुहल्ले में लगातार हो रही चोरी की घटना से पुलिस के प्रति मुहल्लेवासियों मे आक्रोश व्याप्त है. मुहल्लेवासियों का कहना है पुलिस गश्ती के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति कर रही है. रात में कभी भी इस मुहल्ले में पुलिस गश्ती नहीं होती.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement