Advertisement
इलेक्ट्रिकल्स की मरम्मत में भी रोजगार की संभावनाएं अच्छी
26 बेरोजगारों को दिया जायेगा प्रशिक्षण 30 दिनों तक चलेंगी प्रायोगिक व सैद्धांतिक कक्षाएं औरंगाबाद नगर : ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान ओरा में बिजली वायरिंग व घरेलू बिजली उपकरण मरम्मत के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसका उद्घाटन डीडीएम नाबार्ड अजय कुमार, एलडीएम एके वाजपेयी, संस्थान के निदेशक संतोष कुमार सिन्हा व मुख्य […]
26 बेरोजगारों को दिया जायेगा प्रशिक्षण
30 दिनों तक चलेंगी प्रायोगिक व सैद्धांतिक कक्षाएं
औरंगाबाद नगर : ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान ओरा में बिजली वायरिंग व घरेलू बिजली उपकरण मरम्मत के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसका उद्घाटन डीडीएम नाबार्ड अजय कुमार, एलडीएम एके वाजपेयी, संस्थान के निदेशक संतोष कुमार सिन्हा व मुख्य प्रशिक्षक विमलेश कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया़
इस प्रशिक्षण शिविर में जिले के भिन्न-भिन्न क्षेत्रों से आये हुए 26 प्रशिक्षणार्थियों भाग लिया़ इस दौरान श्री सिन्हा ने कहा कि इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में घरेलू उपकरण जैसे पंखा, कूलर, बिजली आयरन, हिटर, मिक्सी, गीजर, वाशिंग मशीन इत्यादि के मरम्मत के साथ-साथ घरों में बिजली वायरिंग संबंधी जानकारी दी जायेगी. साथ ही, सीएफएल व एलइडी बल्ब मरम्मत, छोटे मोटर, साधारण साउंड सिस्टम व विद्युत सजावट उपकरण इत्यादि के मरम्मत की जानकारी दी जायेगी. साथ ही, नये मकानों में वायरिंग संबंधी पूरी जानकारी भी प्रदान की जायेगी, जिसमें दिनों-दिन रोजगार की अत्यधिक संभावनाएं हैं.
डीडीएम नाबार्ड ने कहा कि जिले में इस व्यवसाय से संबंधित काम करनेवालों की कमी को देखते हुए इस क्षेत्र में अपार संभावनाएं हैं. उन्होंने कहा कि प्रशिक्षणार्थियों से तन्मयता के साथ प्रशिक्षण प्राप्त करने का आह्वान किया. एलडीएम ने प्रशिक्षणार्थियों को ऋण प्रदान कराने में हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया. उन्होंने कहा कि इस काम को करने के लिए अधिक पूंजी की जरूरत नहीं है.
मुख्य प्रशिक्षक विमलेश कुमार ने बताया कि प्रशिक्षण के दौरान सैद्धांतिक जानकारी के साथ-साथ प्रायोगिक जानकारी पर मुख्य रूप से ध्यान केंद्रित किया जायेगा, ताकि प्रशिक्षणार्थी सक्षम बन सकें. उन्होंने कार्यक्रम के अनुरूप संक्षिप्त जानकारी प्रदान की, जिसे अगले 30 दिनों में विस्तार व प्रैक्टिकल के साथ बताया जायेगा. इस अवसर पर संस्थान के संकाय रामनंदन कुमार, दीपक कुमार सिंह, विक्की कुमार, राजू प्रसाद व सोनू कुमार के साथ जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आये हुए 26 प्रशिक्षणार्थी उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement