19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जलभरी के साथ महायज्ञ शुरू

औरंगाबाद शहर : पवई सुंदरगंज बटाने नदी के तट पर निर्माण हुए विशालकाय सूर्य मंदिर में भगवान की प्राणप्रतिष्ठा को लेकर आयोजित सूर्य नारायण प्राणप्रतिष्ठा महायज्ञ कलश यात्रा व जलभरी के साथ प्रारंभ हो गया. सोमवार की सुबह पवई, बख्तियारपुर, धनीवार, अमौना, सुंदरगंज, विशुनपुर, मंगुराही सहित दर्जनों गांव के हजारों श्रद्धालु नदी के तट पर […]

औरंगाबाद शहर : पवई सुंदरगंज बटाने नदी के तट पर निर्माण हुए विशालकाय सूर्य मंदिर में भगवान की प्राणप्रतिष्ठा को लेकर आयोजित सूर्य नारायण प्राणप्रतिष्ठा महायज्ञ कलश यात्रा व जलभरी के साथ प्रारंभ हो गया. सोमवार की सुबह पवई, बख्तियारपुर, धनीवार, अमौना, सुंदरगंज, विशुनपुर, मंगुराही सहित दर्जनों गांव के हजारों श्रद्धालु नदी के तट पर पहुंचे, जहां विद्वान ब्राह्मणों द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के बीच कलश पूजा की गयी. समाजसेवी विनय मिश्रा ने बताया कि मंगलवार को अरणी मंथन के बीच यज्ञ मंडप की फेरी प्रारंभ हो गयी. बुधवार को वेदीपूजन व अधिवासन का कार्यक्रम होगा. सात मई को वैदिक मंत्रोच्चार के बीच भगवान सूर्य नारायण की प्राणप्रतिष्ठा होगी और अगले दिन भंडारा के साथ शोभायात्रा का कार्यक्रम संपन्न होगा. यज्ञ में भरथ सिंह, गणेश साव,हरेंद्र सिंह आदि अपनी भूमिका निभा रहे है.
गाजे-बाजे के साथ निकली शोभायात्रा : मदनपुर. प्रखंड के घटराइन पंचायत के झिकटिया गांव में देवी प्रतिमा की प्राणप्रतिष्ठा के लिए ग्रामीण के सहयोग से आयोजित शतचंडी महायज्ञ आयोजित किया गया है. यज्ञ को लेकर निकाली गयी कलश यात्रा से झिकटिया गांव भक्तिमय हो गया. उमगा गांव के निकट तालाब के पावन तट पर यज्ञ के लिए वैदिक मंत्रोच्चार के साथ कलश में जल लिया गया. यज्ञ शुभारंभ के दौरान ढोल-नगाड़े, गाजे-बाजे व दर्जनों घोड़ों के साथ सैकड़ों की संख्या इलाके के ग्रामीण जुलूस में शामिल हुए. घटराईंन पंचायत के मुखिया संजय यादव सहित अन्य ग्रामीणों व आयोजन समिति के सदस्यों ने बताया कि वाराणसी के विद्वान पंडितों से वेद मंत्रोच्चार के साथ यज्ञ की प्रक्रिया कारवाई जा रही है. यज्ञ के दौरान मिथिला से चल कर आये रासलीला मंडली द्वारा रासलीला का भी आयोजन करवाया गया है. मौके पर अखिलेश यादव बिंदेश्वर, विनोद कुमार सिन्हा, नरेश सिंह, ऋषि सिंह, अशोक सोनी आिद थे.
सभी जीवन में श्रेष्ठ है मनुष्य: दाउदनगर अनुमंडल. दाउदनगर प्रखंड के अंगराही गांव में आयोजित श्री लक्ष्मीनारायण सप्ताह महायज्ञ एवं भगवान शंकर की प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ में श्रद्धालुओं की काफी भीड़ उमड़ रही है. यह महायज्ञ स्वामी पुरूषोतमाचार्यजी महाराज के तत्वाधान में कराया जा रहा है. सोमवार को प्रवचन करते हुए स्वामी जी ने श्रीकृष्णावतार पर प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि सभी जीवों में मनुष्य सर्वश्रेष्ठ है. चित्रकुट से आयी प्रवचनकर्ता उषा रामायणी द्वारा भी प्रवचन किया जा रहा है. आयोजकों में शामिल सिंदुआर पंचायत के मुखिया पिंटू शर्मा, यज्ञ समिति के अध्यक्ष उमेश्वर शर्मा, सचिव रामनाथ सिंह, नंदकिशोर शर्मा, अजय कुमार शर्मा, धनंजय शर्मा आदि ने बताया कि तीन मई को पूर्णाहूति होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें