17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलिस के प्रयास से दंपती को घर में मिला प्रवेश

प्रेमिका ने प्रेमी को घर बुला कर ली शादी लड़के के घरवालों ने खदेड़ा, तो पुलिस के हस्तक्षेप से सुलझा मामला औरंगाबाद नगर : सदर प्रखंड के जम्होर गांव निवासी रमेश पासवान के पुत्र मुकेश पासवान व पटना जिले के खुशरूपुर निवासी मुरारी पासवान की पुत्री प्रतिमा कुमारी ने प्रेम प्रसंग को मुकाम तक पहुंचाते […]

प्रेमिका ने प्रेमी को घर बुला कर ली शादी

लड़के के घरवालों ने खदेड़ा, तो पुलिस के हस्तक्षेप से सुलझा मामला
औरंगाबाद नगर : सदर प्रखंड के जम्होर गांव निवासी रमेश पासवान के पुत्र मुकेश पासवान व पटना जिले के खुशरूपुर निवासी मुरारी पासवान की पुत्री प्रतिमा कुमारी ने प्रेम प्रसंग को मुकाम तक पहुंचाते हुए शादी तो कर ली, लेकिन मुकेश के घरवाले इसे मानने को तैयार नहीं थे. और तो और नवदंपती को मुकेश के परिजनों ने घर में भी घुसने नहीं दिया़ मामला मंगलवार को थाने पहुंचा, तब जाकर जम्होर थाने में काफी देर चला यह हाइवोल्टेज ड्रामा संपन्न हुआ. मामला यह है कि मुकेश कुमार की पहचान दो वर्ष पूर्व फोन के माध्यम से प्रतिमा के साथ हुई. मुकेश और प्रतिमा के बीच चल रहे प्रेम-प्रसंग की भनक बाद में परिवारवालों की लग गयी. इसका पता चलते ही परिजनों ने मुकेश की शादी कहीं और ठीक कर दी. इसकी जानकारी प्रतिमा को मिली, तो उसने मुकेश को अपने घर खुशरूपुर बुलाया.
जैसे ही मुकेश वहां पर पहुंचा, मंदिर में दोनों ने शादी रचा ली. इसके बाद प्रतिमा के परिजन नवदंपती को साथ लेकर सोमवार की रात मुकेश के घर पहुंचे. लेकिन मुकेश के परिजनों ने प्रतिमा को घर में जाने से रोक दिया. वहीं मुकेश के साथ मारपीट की. मंगलवार की सुबह प्रतिमा अपने परिजनों के साथ जम्होर थाने पहुंची और पूरी आपबीती पुलिस को सुनाई. थानाध्यक्ष अविनाश कुमार ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जम्होर पंचायत के मुखिया सुरेंद्र प्रसाद, सरपंच पप्पू ज्वाला सिंह, पंचायत समिति सदस्य मंटु सिंह को बुलाया और लड़का-लड़की के परिजनों को काफी समझाया-बुझाया. दिन भर चले ड्रामे के बाद नवदंपती ने आखिरकार घर में प्रवेश किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें