औरंगाबाद (ग्रामीण) : औरंगाबाद और काराकाट संसदीय क्षेत्र के लिए 13 मार्च से नामांकन दाखिल किया जायेगा. प्रत्याशी अंतिम तिथि 20 मार्च तक नामांकन कर सकेंगे. प्रत्याशी औरंगाबाद लोस के लिए नामांकन जिला समाहरणालय में व काराकाट लोस के लिए नामांकन परचा सासाराम समाहरणालय में दाखिल किया जायेगा. लेकिन कुछ राजनीतिक पार्टियों द्वारा ही अब तक अपने उम्मीदवारों की घोषणा की गयी है. अधिकतर पार्टी के प्रत्याशियों की घोषणा अभी तक नहीं की गयी है.
ऐसे में मतदाताओं के बीच ऊहापोह की स्थिति बनी हुई है. औरंगाबाद संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस के घोषित प्रत्याशी निखिल कुमार 15 मार्च को और बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी संतोष कुशवाहा 19 मार्च को नामांकन दाखिल करेंगे. काराकाट संसदीय क्षेत्र से राजद प्रत्याशी कांति सिंह 19 मार्च को और भाकपा प्रत्याशी राजाराम सिंह 14 मार्च को नामांकन का परचा दाखिल करेंगे. इधर, औरंगाबाद के सांसद सुशील कुमार सिंह की माने तो वे 14 मार्च को भाजपा प्रत्याशी के रूप में नामांकन का परचा दाखिल करेंगे. जदयू से संभावित प्रत्याशियों के नाम भी आ रहे है, लेकिन यह अभी स्पष्ट नहीं हो सका है कि कौन प्रत्याशी होंगे.
इधर, औरंगाबाद और काराकाट लोकसभा क्षेत्र में संभावित प्रत्याशियों को लेकर आम अवाम में बेचैनी बढ़ गयी है. ऊहापोह की स्थिति भी उत्पन्न हो गयी है. हालांकि औरंगाबाद संसदीय क्षेत्र से जदयू प्रत्याशी के रूप में बागी कुमार वर्मा को संभावित प्रत्याशी माना जा रहा है. बुधवार को जदयू नेताओं ने जिला कार्यालय में एक बैठक की, जिसमें बागी कुमार वर्मा भी शामिल हुए. एक -एक कार्यकर्ताओं से परिचय प्राप्त किया. हालांकि, जदयू के प्रदेश स्तरीय नेताओं का मानना है कि अभी पार्टी ने प्रत्याशियों घोषित नहीं किया है. इधर, काराकाट में भी यही स्थिति बनी हुई है. भाजपा और जदयू के भी प्रत्याशियों की घोषणा नहीं हुई है.