22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पांच साल में नहीं बनी सड़क व नाली

औरंगाबाद सदर : नगर पर्षद क्षेत्र की वार्ड संख्या 19 की कई गलियां अब भी आधी-अधूरी हैं. क्लब रोड श्रीकृष्ण नगर अहरी के कुछ भाग में सड़क व नाली नहीं होने के कारण यहां के लोग जलजमाव जैसी बड़ी समस्या से जूझ रहे हैं. बरसात के दिनों में इस वार्ड की अधिकांश गलियों में नारकीय […]

औरंगाबाद सदर : नगर पर्षद क्षेत्र की वार्ड संख्या 19 की कई गलियां अब भी आधी-अधूरी हैं. क्लब रोड श्रीकृष्ण नगर अहरी के कुछ भाग में सड़क व नाली नहीं होने के कारण यहां के लोग जलजमाव जैसी बड़ी समस्या से जूझ रहे हैं. बरसात के दिनों में इस वार्ड की अधिकांश गलियों में नारकीय स्थिति उत्पन्न हो जाती है.

कच्ची सड़क से होकर गुजरनेवाले लोग इस बदहाली को देख नगर पर्षद को कोसते रहते हैं. वार्ड के कई हिस्सो में सड़क व नालियां बनीं, लेकिन जल निकासी का कोई कारगर उपाय नहीं किया गया. इसके कारण जल निकासी बड़ी समस्या हो गयी है. वार्ड में जहां-तहां रखे कूड़ेदान के बाहर कचरा पसरा रहता है. पेयजल को भी लेकर वार्ड में कोई समुचित व्यवस्था नहीं की गयी है. अभाव में जीवन जी रहे लोगाें में जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों के प्रति नाराजगी है.

क्या कहते हैं लोग
मुख्य सड़क तो बना दी गयी, पर मुख्य सड़क से जुड़ी कई गलियां ऐसी हैं जहां न तो सड़क बनी हैं और न ही नालियां.बरसात में जलजमाव के कारण यहां पैदल चलना भी मुश्किल हो जाता है.
नीतीश कुमार
जल निकासी का स्रोत नहीं है. पक्की सड़क पर भी नालियों का पानी बहता रहता है. जिन गलियों की सड़कें कच्ची हैं, वहां जल जमाव की स्थिति है. जल पानी घर में भी घुस जाता है.
रवि कुमार
विकास के लिये प्लानिंग नहीं की गयी थी. योजना बना कर काम किया गया होता, तो लोग जलजमाव, कच्ची सड़क, नाली व पेयजल की समस्या से नहीं जूझते़
धनंजय कुमार
वार्ड 19 में जितना काम हुआ है,उतना शायद ही किसी वार्ड में हुआ होगा.एक भी सड़क व नाली कच्ची नहीं है. नये आवासीय क्षेत्र में कुछ काम अधूरे हैं, जिसे पूरा कराने का प्रयास किया जायेगा. वार्ड के विकास की प्लानिंग कर उस पर काम होगा.
दिलीप प्रसाद ,पार्षद प्रतिनिधि

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें