लो वोल्टेज व अनियमित विद्युतापूर्ति से आक्रोश
Advertisement
बिजली के लिए करेंगे आंदोलन
लो वोल्टेज व अनियमित विद्युतापूर्ति से आक्रोश कुटुंबा : प्रखंड क्षेत्र में बिजली की कम आपूर्ति होने से लोग आंदोलन के मुड़ में हैं. जैसे-जैसे गरमी बढ़ती जा रही है वैसे-वैसे आपूर्ति में कटौती की जा रही है. पिछले एक माह से बिजली की कटौती कर 10-12 घंटे बिजली आपूर्ति की जा रही थी, तो […]
कुटुंबा : प्रखंड क्षेत्र में बिजली की कम आपूर्ति होने से लोग आंदोलन के मुड़ में हैं. जैसे-जैसे गरमी बढ़ती जा रही है वैसे-वैसे आपूर्ति में कटौती की जा रही है. पिछले एक माह से बिजली की कटौती कर 10-12 घंटे बिजली आपूर्ति की जा रही थी, तो पिछले एक सप्ताह से महज चार-पांच घंटे बिजली सप्लाई की जा रही है. इसके चले लोग आंदोलन के मुड में हैं़ एक तरफ कम आपूर्ति से, तो परेशानी है ही, लो वोल्टेज की समस्या से भी लोग आजिज आ गये हैं. इधर निरंजनापुर व महराजगंज फीडर के उपभोक्ताओं को,
तो बिजली और भी कम मिल रही है. कारण यह है कि हरदता पावर सब स्टेशन में एक ही पावर ट्रांसफार्मर से दोनों फीडरों में बिजली सप्लाई की जाती है, जो 3.15 एमबीए का है. रिसियप फीडर में बिजली सप्लाई के लिए पांच एमबीए का पावर ट्रांसफार्मर लगाया गया है. इसके बाद भी इस फीडर में लो वोल्टेज की समस्या बनी रहती है.
बिजली की समस्या से निजात के लिए पिछले दिनों विधायक राजेश कुमार ने इसके लिए पहल की. विधायक के पहल पर विभाग के कार्यपालक अभियंता ने 15 दिन के अंदर व्यवस्था में सुधार लाने का आश्वासन दिया था, पर अब तक सुधार नहीं हो सका. .किसानों के खेतों में लगाया गया मोटर पंप भी बेकार पड़ा है.
विधायक ने ऊर्जा मंत्री को लिखा पत्र
बिजली की समस्या से निजात दिलाने के लिए स्थानीय विधायक राजेश कुमार ने ऊर्जा मंत्री को पत्र लिखा है. विधायक ने पत्र में उल्लेख किया है कि विभागीय अधिकारी व कर्मियों की लापरवाही से कुटुंबा विधानसभा क्षेत्र में बिजली की समस्या बनी रहती है. उन्होंने मंत्री को बताया कि हरदता पावर सब स्टेशन में पांच एमबीए का दो पावर ट्रांसफार्मर लगाया जाना था़ एक ही लगाया गया़ सब स्टेषन में 3.15 केबीए का पावर ट्रासंफार्मर कनेक्शन मुक्त रखा गया है़ यह अधिकारियों की लापरवाही को स्पष्ट करता है. उन्होंने ग्रामीणों को आक्रोशित होने की बात भी पत्र में लिखी है. उन्होंने इसकी प्रतिलिपि सीएमडी बिजली विभाग, कार्यपालक अभियंता व जिला पदाधिकारी को भी दी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement