Advertisement
केंद्रीय विद्यालय की टीम बेंगलुरु के लिए रवाना
औरंगाबाद नगर : 24 से 26 अप्रैल तक इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस द्वारा बेंगलुरु में आयोजित राष्ट्रीय स्तर पर जवाहर लाल नेहरू राष्ट्रीय विज्ञान व पर्यावरण प्रदर्शनी में भाग लेने के लिये बुधवार को केंद्रीय विद्यालय, औरंगाबाद की टीम रवाना हुई. पटना संभाग के 51 विद्यालयों में प्रथम स्थान पानेवाले केंद्रीय विद्यालय, औरंगाबाद के विनीत […]
औरंगाबाद नगर : 24 से 26 अप्रैल तक इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस द्वारा बेंगलुरु में आयोजित राष्ट्रीय स्तर पर जवाहर लाल नेहरू राष्ट्रीय विज्ञान व पर्यावरण प्रदर्शनी में भाग लेने के लिये बुधवार को केंद्रीय विद्यालय, औरंगाबाद की टीम रवाना हुई.
पटना संभाग के 51 विद्यालयों में प्रथम स्थान पानेवाले केंद्रीय विद्यालय, औरंगाबाद के विनीत कुमार को भी यह अवसर प्राप्त हुआ है. चयन के लिए आयोजित प्रतियोगिता परीक्षा में विनीत कुमार को इको फ्रेंडली एंड स्मार्ट इंडस्ट्री पर आधारित फ्यूचर परफाॅर्मिंग फॉर स्मार्ट सिटीज प्रोजेक्टर प्रस्तुत किया था. इससे पहले भी विनीत जिलास्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी में अपना परचम लहरा चुका है. 25 जनवरी को आयोजित प्रतियोगिता में भी विनीत प्रथम स्थान हासिल किया था.
इससे पहले दो बार राष्ट्रीय स्तर पर भी अपनी बेहतर प्रदर्शन कर चुका है. इधर इस प्रदर्शनी में शामिल होने पर विद्यालय परिवार काफी खुश है. इस मुकाम तक पहुंचने का श्रेय माता-पिता के अलावे विद्यालय के प्राचार्य व शिक्षकों का है. प्राचार्य डाॅ अनूप शुक्ला ने बताया कि विनीत पढ़ाई के साथ-साथ बहुमुखी प्रतिभा के धनी छात्र है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement