Advertisement
बापू का संदेश लेकर रवाना हुआ गांधी रथ
चंपारण सत्याग्रह के सौ साल पूरे हाेने पर राज्य सरकार की पहल औरंगाबाद नगर : राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के चंपारण सत्याग्रह के 100 साल पूरे होने पर बिहार सरकार द्वारा लोगों को जागरूक करने के लिए भेजा गया जागरूकता सह गांधी रथ शुक्रवार को समाहरणालय पहुंचा. इसे जिलाधिकारी कंवल तनुज ने हरी झंडी दिखा कर […]
चंपारण सत्याग्रह के सौ साल पूरे हाेने पर राज्य सरकार की पहल
औरंगाबाद नगर : राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के चंपारण सत्याग्रह के 100 साल पूरे होने पर बिहार सरकार द्वारा लोगों को जागरूक करने के लिए भेजा गया जागरूकता सह गांधी रथ शुक्रवार को समाहरणालय पहुंचा.
इसे जिलाधिकारी कंवल तनुज ने हरी झंडी दिखा कर आगे के लिए रवाना किया. इस दौरान उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि चंपारण सत्याग्रह के 100 साल पूरे होने पर सरकार द्वारा गांधी जी के संदेशों को जन-जन तक पहुंचाने का फैसला लिया है.
गांधीजी के संदेश को हर घर में पहुंचाना हम सबों की जिम्मेवारी है. यह गांधी रथ जिले के प्रत्येक पंचायत में जायेगा और वहां पर गांधी जी से संबंधित वीडियो फिल्म के माध्यम से लोगों को जागरूक करने का काम किया जायेगा.
इसके लिए जगह भी चिह्नित कर ली गयी है. पंचायत मुख्यालय में ही रथ पर सवार कर्मी रात बितायेंगे. रथ में जीपीएस सिस्टम लगा हुआ है, जिसकी ट्रैकिंग भी कराया जायेगा. डीएम ने यह भी कहा कि गांधी ने कहा था कि नशा शरीर को नष्ट करता है और मनुष्य के मन में अनेकों प्रकार की भ्रांतियां पैदा करता है. इसके लिए लोगों से अपील है कि नशा का सेवन नहीं करें.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement