डेहरी कार्यालय: नगर पर्षद चुनाव की तिथि घोषित होते ही चुनावी सरगरमी तेज हो गयी है. नामांकन की तिथि तय करने के लिए पंडित जी की पूछ बढ़ गयी है. एक संभावित प्रत्याशी के उठते ही दूसरा पंडितजी के पास आ धमकता है. अच्छा दिन व बढ़िया मुहूर्त निकालने की आरजू मिन्नत करने के क्रम में उक्त व्यक्ति अपनी विजयश्री को तय बताने में नहीं हिचकिचा रहे हैं.
पंडित जी द्वारा अच्छा मुहूर्त निकाल दिये जाने के बाद वह व्यक्ति वार्ड व अन्य वार्ड के लोगों को भी अपने नामांकन के दिन व समय पर उपस्थित रहने का न्योता देने में व्यस्त हो जाता है.
39 वार्डों वाले डेहरी डालमियानगर नगर पर्षद में 21 मई को मतदान होगा. 19 अप्रैल से ही नामांकन दाखिल करने का काम शुरू हो जायेगा. चुनाव को लेकर जहां प्रशासनिक अधिकारी और व्यस्त हो गये हैं. वहीं संभावित प्रत्याशियों द्वारा भी समर में कूदने की तैयारी को अंतिम रूप दिया जाने लगा है. व्यस्त मतदाताओं के मस्त होने का समय भी अब शुरू हो गया है.