Advertisement
टिकरी रोड में चलना दूभर
दो-दो वार्डों के लोग हो रहे परेशान औरंगाबाद सदर : शहर की घनी आबादीवाला मुहल्ला शाहपुर-टिकरी रोड की हालत इन दिनों बदतर हो गयी है. इसे देख कर ऐसा लगता है कि टिकरी रोड की स्थिति इधर ठीक होनेवाली भी नहीं है. वर्षों पुरानी समस्या पर नगर पर्षद का बिल्कुल भी ध्यान नहीं दिखता. शाहपुर-टिकरी […]
दो-दो वार्डों के लोग हो रहे परेशान
औरंगाबाद सदर : शहर की घनी आबादीवाला मुहल्ला शाहपुर-टिकरी रोड की हालत इन दिनों बदतर हो गयी है. इसे देख कर ऐसा लगता है कि टिकरी रोड की स्थिति इधर ठीक होनेवाली भी नहीं है. वर्षों पुरानी समस्या पर नगर पर्षद का बिल्कुल भी ध्यान नहीं दिखता. शाहपुर-टिकरी रोड नगर पर्षद क्षेत्र के वार्ड संख्या 10 और 13 के अंतर्गत आता है. यह इलाका मुख्य पार्षद के जद में है, फिर भी उपेक्षित पड़ा हुआ है. टिकरी रोड बिंदु आरा मशीन के समीप सड़क पर सालोंभर घुटने भर पानी जमा रहता है. आवागमन करनेवाले लोगों को जब यह समस्या ज्यादा परेशान करती है, तो आसपास के खाली पड़े जमीन में पानी को रास्ता दिया जाता है और तब जाकर बड़ी मुश्किल से सड़क सूख पाती है, लेकिन दो-तीन दिनों के बाद सड़क की स्थिति फिर पहले जैसी हो जाती है. मजबूरन लोगों को नाली की पानी में घुस कर आवागमन करना पड़ता है.
तीन दिन पूर्व हुई बारिश से बिगड़ी सड़क की सूरत : इधर, तीन दिन पूर्व औरंगाबाद में हुई मूसलाधार बारिश के कारण इस सड़क की सूरत और बिगड़ गयी है. पहले जहां नाली का पानी सड़क पर जमा रह रहा था, वर्षा होने से नाली के पानी में इजाफा हो गया. इसके कारण पूरा रास्ता पानी से घिर गया है और पैदल चलनेवाले लोगों के लिए काफी तकलीफदेह होने लगा है. वाहन व साइकिल का प्रयोग करनेवाले लोग तो पानी में घुस कर किसी तरह रास्ता पार कर जा रहे हैं, पर पैदल चलनेवाले लोग सड़क के किनारे का सहारा ले रहे हैं. जब कभी सड़क का किनारा भी इस पानी में डूब जाता है, तो लोग मजबूरी में पानी में घुस कर ही पार होते हैं.
नरक में जीते बीत गये कई वर्ष : वार्ड नंबर 13 व 10 में रह रहे लोग कहते हैं कि टिकरी रोड में नरक में जीते कई वर्ष बीत गये, लेकिन इसकी स्थिति नहीं सुधरी. स्थानीय जनप्रतिनिधि और वार्ड पार्षद भी निक्कमे साबित हुए. वार्ड के रूपेश कुमार, मंटू कुमार, विजय कुमार का कहना है कि टिकरी रोड की हालत पिछले पांच वर्षों में बहुत ज्यादा बिगड़ गयी है. बरसात के मौसम में सड़क की हालत और भी ज्यादा खराब हो जाती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement