23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भीषण आग से 10 घर जल कर राख

दुखद. पछुआ हवा की गति के साथ ही बढ़ीं अगलगी की घटनाएं, लाखों का नुकसान दाउदनगर अनुमंडल : दाउदनगर शहर के पुराना शहर वार्ड संख्या तीन स्थित आंबेडकरनगर मुहल्ले में भीषण अगलगी की घटना में 10 महादलितों के घर जल कर पूरी तरह राख हो गये. यह घटना बीती रात करीब एक बजे के आसपास […]

दुखद. पछुआ हवा की गति के साथ ही बढ़ीं अगलगी की घटनाएं, लाखों का नुकसान
दाउदनगर अनुमंडल : दाउदनगर शहर के पुराना शहर वार्ड संख्या तीन स्थित आंबेडकरनगर मुहल्ले में भीषण अगलगी की घटना में 10 महादलितों के घर जल कर पूरी तरह राख हो गये. यह घटना बीती रात करीब एक बजे के आसपास की है. अगलगी की घटना में इन गरीबों के घर में रखे हुए 65 हजार रुपये भी जल कर राख हो गये. दो बकरियां गंभीर रूप से झुलस गयी हैं.
रविंद्र राम, आशा देवी, दीपनारायण राम, नथुनी राम, जनार्दन राम, गुना राम, महंगू राम, विनोद राम, एतवरिया देवी व सुरेश राम के घरों में रखा सारा सामान जल कर राख हो गया. सबों के घर मिट्टी व फूस के बने हुए थे. बताया जाता है कि आग की लपटें विनोद राम के घर से उठी और इतनी तेजी से फैली कि देखते-देखते सभी घरों को अपने चपेट में ले लिया. आग लगते ही स्थानीय लोग आग पर काबू पाने में लग गये. काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक पीड़ितों के घरों की सारी सामग्री जल कर राख हो चुकी थी. सूचना पाकर दमकल पहुंची, लेकिन रास्ता नहीं होने के कारण करीब 200 मीटर पहले ही उसे रोकना पड़ा और वहीं से पाइप ले जाकर आग को बुझाया गया.
इस घटना में विनोद राम के 50 हजार, महेंद्र राम के 10 हजार व रविंद्र राम के 5 हजार रुपये भी जल गये. पीड़ित परिवारों के पास सिर्फ वही कपड़ा बचा है, जो वे पहने हुए थे. घर का सारा सामान जल कर राख हो गया है. वार्ड पार्षद प्रतिनिधि चिंटू मिश्रा द्वारा सूचना दिये जाने के बाद सीओ विनोद सिंह व राजस्व कर्मचारी ओमप्रकाश ने पहुंच कर घटना स्थल पर जांच की. सीओ ने कहा कि सरकारी प्रावधान के अनुसार सभी पीड़ितों को तत्काल राहत राशि प्रदान की जायेगी.
अग्निपीड़ितों को दिया गया चेक : पुराना शहर वार्ड संख्या तीन आंबेडकरनगर के अग्निपीडितों को सीओ विनोद सिंह द्वारा तत्काल राहत के रूप में चेक प्रदान किया गया. वार्ड पार्षद प्रतिनिधि चिंटू मिश्रा द्वारा सूचना दिये जाने के बाद सीओ विनोद सिंह व राजस्व कर्मचारी ओमप्रकाश घटना स्थल पर पहुंचे और नुकसान का आकलन किया. उसके बाद अंचल कार्यालय बुला कर अग्निपीड़ित रविंद्र राम, आशा देवी, दीपनारायण राम, नथुनी राम, जनार्दन राम, गुना राम, महंगु राम, विनोद राम, एतवरिया देवी व सुरेश राम को राहत राशि का चेक दिया गया. चिंटू मिश्रा ने कहा कि पीडित परिवार को हरसंभव सहायता दिलाने का प्रयास किया जा रहा है. इस मौके पर मनीष यादव, प्रशांत इन्द्रगुरु आदि भी मौजूद रहे.
घर बनाने का सपना रह गया अधूरा
विनोद राम ने रबी फसल का गल्ला बेच कर 50 हजार रुपये इकट्ठा किये थे. विनोद का मकान मिट्टी व फूस का बना हुआ था. विनोद की सोच ये थी कि जल्द ही अपने मकान का निर्माण करायेंगे. कुछ दिन पहले ही गल्ला बेच कर विनोद ने पैसे डिब्बे में रख कर बक्से में रख दिया था.
सारे पैसे डिब्बे में ही जल कर राख हो गया. महेंद्र राम बिस्कुट फैक्टरी में नौकरी कर अपने परिवार का जीविकोपार्जन करता है. उसे एक दिन पहले ही पगार के रूप में 10 हजार रुपये मिले थे. रविंद्र राम ने मजदूरी करके पांच हजार रुपये इकट्ठे किये थे. सभी पीड़ित परिवार कृषि मजदूर हैं. वार्ड पार्षद प्रतिनिधि चिंटू मिश्रा ने बताया कि आशा देवी के पति रामबली राम पुलिस के जवान हैं व मोतिहारी में पदस्थापित हैं. इनका भी घर जल कर पूरी तरह राख हो गया है. बताया जाता है कि विनोद राम के घर गाय ने बच्चा दिया था और वहीं लोगों ने आग सुलगायी थी. माना जा रहा है कि आग को पूरी तरह से बुझाया नहीं गया होगा और उसी से निकली चिनगारी से यह भीषण हादसा हुआ.
दो-दो लाख रुपये मुआवजा देने की मांग
भाकपा माले की टीम ने अगलगी पीड़ित परिवारों से मुलाकात की. टाउन सचिव बिरजु चौधरी के नेतृत्व में पहुंची टीम ने सहानुभूति जतायी और पार्टी सदस्य मो सलीम द्वारा वस्त्र का वितरण किया गया. टाउन सचिव ने एक प्रेस बयान जारी कर सभी पीड़ित परिवारों को न्यूनतम दो-दो लाख रुपये मुआवजा देने की मांग सरकार से की है. इस टीम में पूर्व मुख्य पार्षद धर्मेंद्र कुमार भी शामिल थे.
पीड़ितों की मदद के लिए आगे बढ़े कई हाथ
शहर के वार्ड संख्या तीन स्थित आंबेडकरनगर के अग्नि पीड़ित महादलितों के मदद के लिए हाथ भी आगे बढ़ते दिखे. कई समाजसेवियों ने मदद के लिए हाथ भी आगे बढाया. राजद आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष डाॅ प्रकाश चंद्रा ने पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना जताते हुए कहा कि इस दुख की घड़ी में पीड़ित परिवारों को राजद आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ द्वारा खाना बनाने का सामान, खाद्यान्न, वस्त्र, बरतन समेत रोजमर्रा की अन्य सामान के साथ-साथ हरसंभव सहायता प्रदान की जायेगी. नगर पंचायत के उपमुख्य पार्षद कौशलेंद्र कुमार सिंह, स्थानीय निवासी धर्मेेद्र कुमार व छोटू प्रसाद ने पीड़ित परिवार को बरतन उपलब्ध करवाया. युवा राजद के प्रखंड अध्यक्ष अरुण कुमार यादव ने भी पहुंच कर पीड़ितों से मुलाकात की. सीओ विनोद सिंह ने बताया कि सभी पीड़ित परिवारों को तत्काल सहायता राशि के रूप में 9800 रुपये की दर से सहायता राशि का चेक प्रदान कर दिया गया है.
खेत में लगी फसल हुई राख
दाउदनगर थाना क्षेत्र के महावर व शंकर बिगहा के बधार स्थित खेत में मंगलवार की दोपहर आग लग जाने से कई बिगहा खेत में लगी गेहूं की फसल जल कर राख हो गयी. ग्रामीणों ने दमकल के सहयोग से आग पर काबू पाया. बताया जाता है कि खेत के ऊपर से गुजर रहे 11 हजार वोल्ट काे हाइटेंशन तार अचानक टूट कर गिर गया, जिससे खेतों में लगी गेहूं की फसल में आग लग गयी. इस घटना में छठन चौधरी, बाल्मीकी सिंह, पूर्व मुखिया रमेश प्रसाद, गिरजा साव, रामाशीष यादव आिद किसानों के खेत में लगी फसल जल गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें