Advertisement
झारखंड, बिहार व यूपी के पहलवानों ने दिखाया दम
औरंगाबाद नगर: जिला कुश्ती संघ द्वारा आयोजित दो दिवसीय अंतर्राज्यीय कुश्ती प्रतियोगिता का समापन रविवार की देर रात गेट स्कूल के खेल मैदान में हो गया. इस कुश्ती दंगल प्रतियोगिता में झारखंड के पहलवानों ने बाजी मारी. दूसरे स्थान में उत्तरप्रदेश, तो तृतीय स्थान पर बिहार के पहलवान रहे. कुश्ती में बाजी मारनेवाले पहलवानों को […]
औरंगाबाद नगर: जिला कुश्ती संघ द्वारा आयोजित दो दिवसीय अंतर्राज्यीय कुश्ती प्रतियोगिता का समापन रविवार की देर रात गेट स्कूल के खेल मैदान में हो गया. इस कुश्ती दंगल प्रतियोगिता में झारखंड के पहलवानों ने बाजी मारी.
दूसरे स्थान में उत्तरप्रदेश, तो तृतीय स्थान पर बिहार के पहलवान रहे. कुश्ती में बाजी मारनेवाले पहलवानों को समारोह आयोजित कर शील्ड व मेडल देकर सम्मानित किया गया. इस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में कुश्ती संघ के संरक्षक सह एलआइसी के डीओ संजय कुमार सिंह व विशिष्ट अतिथि के रूप में मुखिया संघ के अध्यक्ष सुजीत कुमार सिंह शामिल हुए, जिन्होंने विजेता पहलवानों को शील्ड दिया.
वहीं, पराजित पहलवानों को मेडल देकर हौसला बढ़ाया गया. इस दौरान संरक्षक श्री सिंह ने कहा कि इस तरह के अंतर्राज्यीय कुश्ती कार्यक्रम के आयोजन होने से औरंगाबाद का नाम पूरे देश में रोशन हुआ है. इस तरह की खेल प्रतियोगिता आगे भी आयोजित होते रहेगी. कुश्ती संघ के सचिव उदय कुमार तिवारी से अपील है कि अगली बार अंतर्राष्ट्रीय कुश्ती दंगल प्रतियोगिता कराएं, ताकि यहां पर भारत के अलावे दूसरे देश के भी पहलवान कुश्ती करने के लिए पहुंच सकें.
राष्ट्रीय ख्यातिप्राप्त पहलवान हुए सम्मानित : इस प्रतियोगिता में राष्ट्रीय स्तर के ख्यातिप्राप्त पहलवान राहुल कुमार, अविनाश कुमार भी शामिल हुए. मुखिया संघ के अध्यक्ष ने कहा कि इन दोनों पहलवानों के आने से इस जिले के लोग काफी गौरवान्वित हुए हैं. आगे भी इस तरह की कुश्ती हो, हम इसके लिए संघ से मांग करते हैं.पूर्व पहलवान काशीनाथ सिंह ने दोनों राष्ट्रीय पहलवानों को तलवार व गद्दा देकर सम्मानित किया.
वही संघ के सचिव उदय कुमार तिवारी ने कहा कि इसी तरह का लोगो से सहयोग मिलते रहा, तो अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता का भी आयोजन औरंगाबाद में किया जायेगा. वही, औरंगाबाद के पहलवान गोलू कुमार ने दो कुश्तियां जीत कर अपना खिताब हासिल किया. इस कुश्ती प्रतियोगिता में ऋचा सिंह, सोनाली कुमारी का प्रदर्शन काफी अव्वल रहा. इस मौके पर प्रमोद भगत, कान्हा सिंह, संतोष कुमार, पूर्व मुखिया पिंटू कुमार सिंह, अमरनाथ कुमार सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement