वैसे गद्दार शिक्षकों को चिह्नित करते हुए महासंघ ने निर्णय लिया है कि मंगलवार को गुलाब का फूल भेंट करेंगे और मूल्यांकन करने के लिए कोई दबाव नहीं डालेंगे. लेकिन, जब उनके साथ किसी प्रकार की कोई कार्रवाई होगी, तो संघ उसके साथ खड़ा नहीं रहेगा. ये बातें महासंघ के अध्यक्ष रामाश्रय सिंह उर्फ लोहा सिंह व सचिव अरविंद कुमार सिंह संयुक्त रूप से प्रेस बयान जारी कर कही हैं. सचिव ने यह भी कहा कि कुछ लोगों द्वारा आंदोलन को कमजोर करने की नीयत से शिक्षा मंत्री से वार्ता कर मूल्यांकन कार्य जारी रखने का निर्णय लिये जाने की खबर फैलायी जा रही है, यह भ्रामक है.
शिक्षा मंत्री द्वारा 13 अप्रैल 2017 को इस संबंध में बैठक बुलायी गयी है, जिसमें संबद्ध डिग्री महाविद्यालय संघ के उपाध्यक्ष प्रो राजकमल कुमार सिंह द्वारा उक्त आशय की जानकारी दी गयी है कि बिना समझौता के हम सभी वित्तरहित कर्मचारी महासंघ के साथ हैं. इधर, संबद्ध डिग्री संघ के अध्यक्ष प्रो ज्ञानेश्वर सिंह, सचिव प्रभु दयाल सिंह ने कहा है कि गलत बयानबाजी कर आंदोलन को कमजोर करने का प्रयास किया जा रहा है, जो एक निंदनीय हरकत है. हक की लड़ाई के लिए अंतिम सांस तक आंदोलन करते रहेंगे.