औरंगाबाद शहर : शहर के मिनी बिगहा मुहल्ले में महज मच्छर मारने की अगरबत्ती को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया. एक- दूसरे को मारने पर दोनों पक्ष के लोग उतारू थे़ लाठी, डंडा व लोहे के रड से एक-दूसरे पर वार किया गया. मामला तब शांत हुआ, तब तक दोनों पक्षों से आठ लोग जख्मी होकर जमीन पर गिर पड़े़ पास के ही कुछ लोगों ने बीच- बचाव कर मामले को शांत किया़ जख्मी हुए टूना कुमार,सोनू कुमार, बैजनाथ प्रसाद गुप्ता, मालती देवी, रामाशीष भगत, धनंजय भगत,
धीरज कुमार का इलाज सदर अस्पताल में किया गया. बैजनाथ प्रसाद व धीरज की हालत गंभीर है़ डाॅक्टरों ने उन्हें मगध मेडिकल कॉलेज गया रेफर कर दिया. घटना की सूचना पाकर नगर थाने की पुलिस पदाधिकारी रंजीत कुमार, मनी राम सदर अस्पताल पहुंचे व घायलों का बयान दर्ज किया. इस मामले में दोनों पक्षों की ओर से नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.
पहली प्राथमिकी सोनू कुमार व दूसरी प्राथमिकी धीरज कुमार के बयान पर हुई है. नगर थानाध्यक्ष राजेश वर्णवाल ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. इस मामले में टूना कुमार ,धनंजय भगत व रामाशीष भगत को गिरफ्तार किया गया है. इधर जानकारी मिली की दोनों पड़ोसियों के बीच पूर्व में भी किसी विवाद को लेकर मारपीट हुई थी़