पूर्वी केताकी पंचायत की मुखिया के विकास कार्यों पर रोक लगाने का जारी किया है फरमान
Advertisement
केताकी में नक्सलियों के नाम से लगे पोस्टर
पूर्वी केताकी पंचायत की मुखिया के विकास कार्यों पर रोक लगाने का जारी किया है फरमान हत्या के केस में निर्दोष गरीबों को फंसाने का लगाया है आरोप औरंगाबाद शहर : औरंगाबाद के देव प्रखंड के नक्सलग्रस्त इलाके में नक्सलियों ने पोस्टर चिपका कर एक बार फिर दहशत फैलाने की कोशिश की है. काफी दिनों […]
हत्या के केस में निर्दोष गरीबों को फंसाने का लगाया है आरोप
औरंगाबाद शहर : औरंगाबाद के देव प्रखंड के नक्सलग्रस्त इलाके में नक्सलियों ने पोस्टर चिपका कर एक बार फिर दहशत फैलाने की कोशिश की है. काफी दिनों के बाद नक्सलियों की गतिविधियां पोस्टर के माध्यम से दिखी हैं. देव के केताकी पुल, मध्य विद्यालय केताकी और एरौरा मोड़ पर पोस्टर चिपका कर भाकपा माओवादी संगठन ने पूर्वी केताकी पंचायत की मुखिया प्रियंका देवी द्वारा कराये जा रहे विकास कार्यों पर प्रतिबंध लगाने की बात कही है. भाकपा माओवादी संगठन के नाम से चिपकाये गये पोस्टर में कहा गया है कि पुलिस के दलाल पड़रिया के मनोज सिंह का सफाया पार्टी द्वारा किया गया था, जो भली-भांति सबलोग जानते हैं. निर्दोष ग्रामीण को फंसा कर तंग-तबाह करना, केस में सजा कराने की कोशिश करना बंद करो, अन्यथा कार्रवाई की जायेगी.
मनोज सिंह की पत्नी व पूर्वी केताकी पंचायत की मुखिया प्रियंका देवी द्वारा कराये जा रहे विकास कार्यों पर प्रतिबंध लगाया जा रहा है. नहीं मानने पर फौजी कार्रवाई होगी. पोस्टर में नक्सलियों ने यह भी कहा है कि जाने-अनजाने में किसी के बहकावे में नहीं आयें, बल्कि वर्ग संघर्ष के पांतों में चल कर क्रांति का साथ दें, वरना वर्ग संघर्ष की आग में जल कर भष्म हो जायेंगे. हालांकि, पुलिस को आशंका है कि नक्सलियों का नाम लेकर दूसरे बदमाश भी ऐसा कर सकते हैं. इधर, पुलिस कप्तान डाॅ सत्य प्रकाश ने कहा है कि नक्सलियों के किसी भी मंसूबे को सफल नहीं होने दिया जायेगा, बल्कि उनके हर मंसूबे को ध्वस्त किया जायेगा. नक्सली पोस्टर पर पुलिस कप्तान ने कहा कि प्रथम दृष्टया यह मामला नहीं लगता कि नक्सलियों ने पोस्टर चिपकाया है क्योकि अभी तक उनके द्वारा इस तरह का पोस्टर कभी चिपकाया नहीं गया है. संभव है यह काम असमाजिक तत्वों का है, जो पोस्टर चिपका कर मृतक मनोज सिंह के परिवार पर केस से संबंधित दबाव बनाना चाहते हैं. इस मामले की गंभीरता से जांच करायी जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement