औरंगाबाद : बिहार के औरंगाबाद जिले के नवीनगर प्रखंडअंतर्गत मुगिया पंचायत के ढेवला ढवली गांव में सोमवार की दोपहर आग ने इस तरह कहर दिखाया कि देखते ही देखते 40 महादलितों का घर जलकर राख हो गया. जबकि इस घटना में एक दर्जन पशु जलकर मर गये.साथ ही एक व्यक्ति सुनील पासवान भी झुलस गया है. जिसकी हालात गंभीरबतायीजा रही है.
प्राप्त जानकारी केमुताबिक गांव के लोक पासवान के घर में पूजा-पाठ का कार्यक्रम चल रहा था. इसी क्रम में उनके घरसे आग की चिंगारी निकली और देखते ही देखते 40 घरों को अपने कब्जे में ले लिया. घटना की सूचना ग्रामीणों ने नवीनगर अंचल को दी. सूचना मिलते ही दमकल गांव में पहुंचकर आग पर काबू पानेके प्रयास में जुट गया है.इस आगजनी से अभी तक कितने का नुकसान हुआ है यह साफ नहीं हो सका है.